बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रान सभा झीलों में एक देवर ने अपनी भाभी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह झीलों निवासिनी दशमती देवी पत्नी स्व. धनराज सिंह गोड़ 35 वर्ष का उसके देवर 26 वर्षीय भवन सिंह ने तलवार से वार कर के निर्मम हत्या कर दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी के लिए भेज दिया। भवन के भाई रामजी ने
बताया कि पिछले 9 दिनों से भुवन अपने ऊपर देवी आने की बात कर रहा था और 8दिनों से खाना बंद करके पूजा पाठ में लगा था और आज सुबह भाभी को तलवार से काट दिया। और चिल्ला रहा था कि वह मेरे पूजा पाठ में बिघ्नन डाल रही थी।