अबुझ हाल में महिला की मौत
विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) विंडमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाला साप्ताहिक बाजार में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैंक रोड तिराहे के पास फूलमती देवी पत्नी भीखू निवासी कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा ग्राम पंचायत की मौत अबुझ हाल में हो गई मृतका के साथ में उसकी नातिन सोना देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
मौके पर मौजूद मृतका की नातिन सोना देवी ने बताया कि आज अपने घर कचनरवा से अपने दादी मृतिका फूलमती देवी के साथ विंडमगंज बाजार से कुछ सामान खरीदने के बाद झारखंड राज्य के घघरी ग्राम पंचायत में दादी के बेटी के यहां जाना था बाजार में कचनारवा से आई थी तथा दादी को बैंक रोड तिराहे के पास एक दुकानदार के सेट के छाए में बैठाकर घरेलू कुछ सामान खरीद करके जब वापस आई तो मृतिका दादी फूलमती देवी पानी पीने के लिए मांगी बोतल से पानी पीते ही इसके प्राण उड़ गए। जिससे बाजार में भीड़भाड़ होने के कारण मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा मृतका के साथ उसकी नातिन सोना देवी को समझाया बुझाया गया तथा मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दिया गया है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने आकर मृतक के साथ उसके नातिन को समझाया बुझाया तथा परिजनों को तत्काल मौके पर आने की बात कही।