बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) शनिवार रात आँधी पानी मे पीपरी से आने वाली 33 केवीए मेनलाइन के टूटे हुए 10 पोल को महज 16 घण्टा में बिजली कर्मियों ने खड़ा कर रविवार रात सवा दो बजे नधिरा सबस्टेशन से जुड़े ग्रामीण इलाके की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जिससे लोगों में खुशी देखी गयी।बताया जाता है कि अवर अभियंता लोकनाथ और एसएसओ नधिरा मनोज कुमार जायसवाल के अथक प्रयास से सहयोगी कर्मियों ने बगैर रुके बगैर थके 33 केवीए के टूटे हुए पोल को खड़ा करने में रविवार को सुबह से लगे रहे परिणाम रहा कि रविवार की रात सवा दो बजे नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा नमामि गंगे जलकल फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी। अवर अभियंता लोकनाथ ने कहा कि जंगली एंव पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण फाल्ट होने पर रात के समय कर्मियों को फाल्ट ढूढने में काफी परेशानी होती है।आंधी पानी मे 33 केवीए की मेनलाइन के 10 पोल टूट गए थे एक दिन में इतने पोल खड़ा करना काफी मुश्किल काम था लेकिन सभी सहयोगियों के अथक प्रयास और मेहनत से रात सवा दो बजे तक सबस्टेशन को चार्ज कर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गयी है कुछ पोल और गाँवो में टूटे है उनको भी ठीक करा कर बचे हुए गाँवो की भी आपूर्ति जल्द बहाल करा दी जाएगी। नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा जलकल फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल होते ही लोगों का जनजीवन सामान्य हो गया उपभोक्ताओं ने कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है।
बिजली कर्मियों ने किया कमाल 16 घण्टा में 10 पोल खड़ा कर बिजली आपूर्ति किया बहाल
Updated on: