---Advertisement---

बिजली कर्मियों ने किया कमाल 16 घण्टा में 10 पोल खड़ा कर बिजली आपूर्ति किया बहाल

By Ramjiyawan Gupta

Updated on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) शनिवार रात आँधी पानी मे पीपरी से आने वाली 33 केवीए मेनलाइन के टूटे हुए 10 पोल को महज 16 घण्टा में बिजली कर्मियों ने खड़ा कर रविवार रात सवा दो बजे नधिरा सबस्टेशन से जुड़े ग्रामीण इलाके की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जिससे लोगों में खुशी देखी गयी।बताया जाता है कि अवर अभियंता लोकनाथ और एसएसओ नधिरा मनोज कुमार जायसवाल के अथक प्रयास से सहयोगी कर्मियों ने बगैर रुके बगैर थके 33 केवीए के टूटे हुए पोल को खड़ा करने में रविवार को सुबह से लगे रहे परिणाम रहा कि रविवार की रात सवा दो बजे नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा नमामि गंगे जलकल फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी। अवर अभियंता लोकनाथ ने कहा कि जंगली एंव पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण फाल्ट होने पर रात के समय कर्मियों को फाल्ट ढूढने में काफी परेशानी होती है।आंधी पानी मे 33 केवीए की मेनलाइन के 10 पोल टूट गए थे एक दिन में इतने पोल खड़ा करना काफी मुश्किल काम था लेकिन सभी सहयोगियों के अथक प्रयास और मेहनत से रात सवा दो बजे तक सबस्टेशन को चार्ज कर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गयी है कुछ पोल और गाँवो में टूटे है उनको भी ठीक करा कर बचे हुए गाँवो की भी आपूर्ति जल्द बहाल करा दी जाएगी। नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा जलकल फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल होते ही लोगों का जनजीवन सामान्य हो गया उपभोक्ताओं ने कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक
Download App