बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने सोमवार को मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के समीपी बॉर्डर स्थित सिरसोती नेमना, कोडार गावँ आदि गांवों का भारी फोर्स बल के साथ कांबिंग किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भय मुक्त रहने का सलाह देते हुए कहा की किसी अराजक तत्वों की जानकारी मिले तो तत्काल स्थानीय थाने को सूचित करें जिससे किसी भी अप्रिय घटना से पहले ही पुलिस समस्या का समाधान कर ले। उन्होंने ग्रामीणों से भय मुक्त
होकर रहने की सलाह दी कांबिंग के दौरान ग्रामीणों से अन्य जानकारियां हासिल की और चुनाव होने तक सुरक्षा संबंधी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर कड़ी चौकसी,निगरानी बरतते रहने के निर्देश अधिनस्थों को दी। इस दौरान काम्बिंग में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार पांडे ,पुलिस, पीएससी बल मौजूद रही।