पशु तस्करी में वांछित वारंटी गिरफ्तार
वैनी/सोनभद्र ( राजन गुप्ता)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0 यशवीर सिह व अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) महोदय द्वारा जनपद में चलाये जा रहे । वांछित /वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी / अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर महोदय के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 05.03.2024 को उ0नि0 रामनयन यादव, का0 युवराज यादव ,द्वारा संबंधित मु0नं0 508/14 राज्य बनाम विजई यादव धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधि0 थाना रा0गंज सोनभद्र -से संबंधित अभियुक्त चन्द्रशेखर गोंड उर्फ शेखर उर्फ राजेश पुत्र विश्वासी उर्फ बृजवासी उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी ग्राम पडरी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र को समय करीब 11.40 बजे वारण्टी उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता
विजई यादव धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधि0 थाना रा0गंज सोनभद्र
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 रामनयन यादव
2. का0 युवराज यादव
थाना रायपुर जनपद सोनभद्र