बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) पुलिस परीक्षा भर्ती के लिए पेपर देने गए युवक का परीक्षा सेंटर मध्धुपुर से लगभग एक लाख रुपये का एप्पल मोबाइल गायब हो गया। बताया गया कि युवक परीक्षा देने से पहले विद्यालय के सेंटर पर सम्बन्धित कर्मचारी को काउंटर पर मोबाइल जमा कर टोकन लिया और जब परीक्षा देने के वापस टोकन देकर मोबाइल माँगा तो काफी खोजबीन के बाद कर्मी द्वारा बताया गया कि मोबाइल गायब हो गया है। जानकारी के अनुसार विशाल कुमार पुत्र बृजकिशोर गुप्ता निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर रविवार को सोनभद्र के मध्धुपुर सेंटर पर पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ था। बताया कि उसने नियमानुसार सेंटर पर मोबाइल जमा कर टोकन भी लिया था लेकिन बाद में कर्मचारी ने मोबाइल गायब कर दिया। युवक विशाल ने तत्काल मोबाइल गायब करने की सूचना सुकृत पुलिस चौकी को लिखित देकर सोनभद्र साइबर सेल को दिया लेकिन केंद्र ब्यवस्थापक सहित सम्बन्धितों ने मोबाइल अपने यहाँ से गायब होने की घटना को गम्भीरता से नही लिया जिसके कारण युवक का कीमती लगभग एक लाख का एप्पल मोबाइल नम्बर 8354830027 के गायब होने की जानकारी ऑनलाइन एफआईआर और मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल में किया है।
पुलिस परीक्षा में शामिल होने गए युवक का परीक्षा केंद्र से मोबाइल गायब
Published on: