बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडारी टोला बूडा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।दोनो पक्ष मंगलवार को तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को काफी समझाया बुझाया गया लेकिन दोनो पक्ष मानने को तैयार नही हुए मामला तनाव पूर्ण देख पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए प्रथम पक्ष राजू धरिकर पुत्र अच्छे लाल द्वितीय पक्ष के अरुण धारीकार छोटू धरिकार पुत्रगण जय शंकर निवासी पिंडारी टोला बूडा को शांतिभंग की धारा 151,107,116 चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के लिए भेज दिया।उक्त कार्रवाई की पुष्टि इंस्पेक्टर अपराध अजय बिक्रम यादव ने किया।
---Advertisement---