प्रथम जिला मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनपरा के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित
सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन सोनभद्र के तत्वावधान में आयोजित प्रथम जिला मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रॉबर्ट्सगंज में 26 नवम्बर को आयोजित हुआ जिसमें अनपरा के 3 खिलाड़ियों ने जिसमें अनपरा से ऋषभ उम्र 32 ने 100 मीटर में प्रथम, शॉटपुट में द्वितीय, लम्बी कूद में तृतीय स्थान पाया, सत्येंद्र मौर्या उम्र 31 ने 5000 मीटर में प्रथम, 1500 में प्रथम, 800 में प्रथम, पवन विश्वकर्मा उम्र 38 ने हैमर में प्रथम, शॉटपुट में प्रथम, डिस्कस में तृतीय स्थान पाया जिसके लिए तीनों खिलाड़ियों को अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में क्रिकेट अनपरा द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें शैलेष यादव, विनय सिंह, सोनू,
अंजनी,सुनील,शिवम,कुन्नू,गोविंद उपस्थित रहे । इसमें उम्र 31 से उम्र 80 तक के प्रतिभाग किये
तीनों खिलाड़ी 9, 10 दिसम्बर को कानपुर में होने मास्टर एथलीट स्टेट चैंपियनशिप के लिए प्रतिभाग करेंगे ।