सोनभद्र
कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने फुट मार्च कर लोगो को दिया सुरक्षा का वादा
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष मिश्रा ने फुट मार्च कर लोगो को दिया सुरक्षा का वादा। आशीष मिश्रा ने पिपरी एसएचओ राजेश सिंह,रेणुकूट चौकी इंचार्ज अरविंद गुप्ता के साथ प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों आदि पर भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं व वाहनों की सघन चेकिंग किया।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन मे पिपरी क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष मिश्रा ने सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होने वाहन चेकिंग किया। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियो वाहनो वस्तुओ की गहनता से चेकिंग की गइ।