सोनभद्र

राजेश सिंह ने गैंग लीडर सहित उसके सदस्यो के खिलाफ गिरोहबंद समाज विरोध क्रिया कलाप निवारण का अभियोग किया पंजीकृत

रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) राजेश सिंह ने गैंग लीडर सहित उसके सदस्यो के खिलाफ गिरोहबंद समाज विरोध क्रिया कलाप निवारण का अभियोग किया पंजीकृत। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे पिपरी एसएचओ राजेश सिंह द्वारा शातिर अपराधी गैंग लीडर विजय कुमार पुत्र ललित राजभर निवासी रेलवे कालोनी मलीन बस्ती तुर्रा पिपरी सहित इसके सक्रिय सदस्य नितेश कुमार ठाकुर पुत्र आदित्य कुमार निवासी सरायडीहू भगत भीमपुरा बलिया हाल पता रेलवे कालोनी बस्ती तुर्रा पिपरी,शाहनवाज अंसारी पुत्र आजाद अहमद अंसारी निवासी जामा मस्जिद के पास वार्ड न 4 तुर्रा पिपरी,संजय कुमार पुत्र मुन्ना राम स्वीपर निवासी वार्ड न 7 विश्वकर्मा नगर रेणुकूट पिपरी के विरूद्ध जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा गैंगचार्ट अनुमोदन करने के बाद मुकदमा अपराध संख्या 111/2023 धारा 3(1) उ प्र गिरोहबंद समाज विरोध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। राजेश सिंह ने बताया कि गैंग लीडर विजय कुमार उपरोक्त अपने गैंग के सक्रिय साथियों के साथ मिलकर पिछले काफी दिनो से लगातार आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहा था इस गैंग की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु करवाई किया गया है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App