---Advertisement---

मैत्री भाव को नष्ट कर रही हिन्दुत्व की राजनीति मणिपुर हिंसा में गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका की हो जांच

By Vikash Agrahari

Published on:

---Advertisement---

प्रदेशव्यापी आवहान पर राष्ट्रपति को आइपीएफ ने भेजा अनुरोध पत्र

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने निरंतर बढ़ रही मणिपुर की हिंसा पर पुनः अपनी चिंता व्यक्त की है और हर हाल में मिजोरम में यह हिंसा न फैले इसकी अपील उत्तर पूर्व की लोकतांत्रिक शक्तियों से की है। मणिपुर में जारी हिंसा के लिए सदियों से मैत्री भाव में रहने वाले लोगों की सद्भावना नष्ट करने वाली हिन्दुत्व की राजनीति को आइपीएफ ने जिम्मेदार माना है। दरअसल भाजपा की अगुवाई में चल रही केन्द्र और राज्य की सरकार हिन्दुत्व की राजनीति को परवान चढ़ाने में लगी है। जिसका मुख्य उद्देश्य दूसरे धार्मिक विश्वास में लगे हुए लोगों के धार्मिक स्थलों को तोड़ना और उन्हें सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से दोयम दर्जे का नागरिक बना देना है। इसी वजह से मणिपुर में 200 से अधिक चर्च जला दिए गए, अफवाहें फैलाई गई, लोगों की हत्याएं हुई, महिलाओं को निवस्त्र करके घुमाया गया और जला दिया गया। इसलिए जरूरत है राष्ट्रपति भारत गणराज्य मणिपुर में शांति और न्याय स्थापित करने के लिए हस्तक्षेप करें। जाहिरा तौर पर मणिपुर में जारी हिंसा में वहां के मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार के गृह मंत्री की भूमिका की जांच हो और दोषी लोगों को दण्डित किया जाए। इस आशय का अनुरोध पत्र आज प्रदेशव्यापी आवहान पर बीडीओ म्योरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को आइपीएफ और आदिवासी वनवासी महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका के नेतृत्व में भेजा गया।
अनुरोध पत्र में कहा गया कि मणिपुर की घटना पर लम्बे समय तक मौन रहने वाले सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी आश्चर्य नहीं पैदा करती। ऐसे मामलों में चुप रहना ही उनकी राजनीति रही है, गुजरात इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मणिपुर पर संसद में बहस तक नहीं होने दी जा रही है ताकि यह सरकार वहां जातीय धुव्रीकरण करती रहे और 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करे। ऐसी स्थिति में जब संसद में भी बहस की इजाजत नहीं है तब संविधान के गरिमामयी जीवन की गारंटी करने वाली संस्थाओं को आगे आना होगा और मणिपुर में हिंसक वारदात करने वालों को दण्ड़ित करना होगा। यह वाजिब ही है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सीधे हस्तक्षेप करके अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। इसलिए राष्ट्रपति मणिपुर में शांति और न्याय के लिए हस्तक्षेप करें।
कार्यक्रम में मजदूर किसान मंच संयोजक राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, तहसील संयोजक शिव प्रसाद गोंड़, रंजू भारती, रामविचार गोंड़, आदिवासी वनवासी महासभा के मनोहर गोंड़, युवा मंच की सविता कुमारी, सुगवंती गोंड़, जुगनू, राजकुमारी गोंड़, सिंहलाल गोंड़, अवधेश कुमार, महावीर गोंड़, कृपाशंकर गोंड़, जगमोहन गोंड़, बिरझन गोंड़, शमशेर गोंड़, अर्चना देवी, राहुल गोंड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

भवदीय

(कृपाशंकर पनिका)
जिला संयोजक
आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट, सोनभद्र।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
बगैर रजिस्ट्रेशन अधिवक्ता पोशाक में असामाजिक तत्व कर रहे काम: महेंद्र प्रसाद शुक्ला मधुबन में जनजातीय गौरव दिवस पर नशा मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने किया संकल्प ई-एमएम पपत्र का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी कर रहा सोनभद्र का खनन विभाग- धर्मवीर तिवारी 25 नवम्बर को होगा दुद्धी में देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा सच्चाई को झूठ के अंबार के साथ फेंटकर मीडिया परोस रहीं खबरें-शुभम मोदनवाल श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा ऊर्जान्चल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की नाराजगी के बाद 7 वर्ष पुराने गाड़ी परिचालन पे रोक सम्बन्धी पाबंदी हट... विशाल कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण कथा आरम्भ रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर स्त्री शक्ति दिवस के रूप में निकली भव्य शोभायात्रा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Download App