सोनभद्र
इनरव्हील क्लब ने छात्र छात्राओं को चादर एवं शिक्षण सामग्री वितरित की
रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के मदान
इनरव्हील क्लब ने समन्वय परिवार के छात्रावास में रह रहे 20बच्चों को बिस्तर पर बिछाने के लिए चादरें वितरित की । सभी बच्चों को 60 कॉपी, पेन ,और फल वितरित किए। बच्चों को समझाया कि वह सोते समय इन चादर का उपयोग करें। प्रोग्राम में इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट विनीता बंसल पूर्व प्रेजिडेंट प्रमिला पोद्दार, वाइस प्रेसिडेंट सारिका मामंडिया, सेक्रेटरी उदिता बनर्जी, कोषाध्यक्ष ममता मंगला एडिटर संध्या सिंह के साथ क्लब मेंबर्स छाया मालवीय ,रूपा कलंत्री , संगीता शर्मा ,सुनीता मीमानी, सरिता अग्रवाल ,गायत्री सिंह ,रागिनी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।