Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

राजेश सिंह ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के टाप टेन हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी को 4 बाइक के साथ किया गिरफ्तार

पिपरी/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) राजेश सिंह ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के टाप टेन हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी को 4 बाइक के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने व अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतरगत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे पिपरी एसएचओ राजेश सिंह ने बजरिये मुखबिर की सूचना पर मलिन बस्ती तिराहे से बाइक को चोरी करके उनके नम्बर प्लेटों को बदलकर बेचने वाले पप्पू राम धरिकार पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम करकच्छी बजिया बभनी,प्रेमलाल धरिकार उर्फ गोजे पुत्र शोभनाथ धरिकार निवासी ग्राम नधिरा बभनी,विकास कुमार पुत्र विरेन्द्र निवासी इण्डेन गैस गोदाम के पास रेणुकूट को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 बाइक जिस पर कूट रचित नम्बर प्लेट UP64M4681 जिसका वास्तविक नम्बर UP64M4644 है, जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मुकदमा अपराध संख्या 92/2023 आईपीसी की धारा 379 बनाम अज्ञात दिनांक-22.07.2023 को पंजीकृत किया गया है, तथा 2.UP64N7717 जिसका वास्तविक नम्बर UP64Y7784 है, जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मुकदमा अपराध संख्या 91/2023 आईपीसी की धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात दिनांक-22.07.2023 को पंजीकृत किया गया है तथा 3.बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी जिसका वास्तविक नम्बर UP60C3738 है, जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मुकदमा अपराध संख्या 93/2023 आईपीसी की धारा 379 बनाम अज्ञात दिनांक-23.07.2023 को पंजीकृत किया गया है,तथा बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी जिसका वास्तविक नम्बर UP64P7892 है के क्रम थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 94/2023 आईपीसी की धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी प्रेमलाल उर्फ गोजे धरिकार बभनी थाना का हिस्ट्रीशीटर तथा टाप टेन अपराधी है।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 संजय कुमार सिंह, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 सुनील सिंह यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 रामबहादुर यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
4.का0 प्रवेश कुमार, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
5.का0 रोहित कुमार सरोज, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव चागा ,कुदरी के आदिवासियों ने मनाई होली
Download App