सोनभद्र विदाई समारोह मे जितेंद्र कुमार ने कहा सुअरसोत की जनता से मुझे जो सहयोग मिला वो अतुलनीय। सुअरसोत चौकी इंचार्ज रहे जितेंद्र कुमार का तबादला ओबरा कस्बा चौकी इंचार्ज के पद पर होने पर सुअरसोत वासियो सहित पुलिसकर्मियो ने भावभीनी विदाई दिया। आपको बताते चले कि जितेंद्र कुमार शक्तिनगर एसआई, चुर्क चौकी इंचार्ज सहित सुकृत चौकी इंचार्ज रह चुके हैं। जितेंद्र कुमार अपने सौम्य स्वभाव और अच्छे व्यवहार कुशलता के कारण जिले मे चर्चित हैं।
जितेंद्र कुमार ने कहा कि मै जब तक सुअरसोत मे रहा तो कोशिश यही रही के बेगुनाह को सताया न जाये और जो गुनहगार है उसे सलाखो के पीछे डाला जाये। सुअरसोत की जनता से भी मुझे जो सहयोग की जरुरत थी वो सहयोग भी मुझे मिली। अगर मुझसे भूले से भी कोई गलती हुई होगी या किसी का दिल दुखा होगा तो मुझे माफ कर दीजियेगा। इतना कहते ही उनके आँखों से अश्रु की धारा बहने लगी और पूरा महौल गमगीन हो गया।
लोगो ने कहा के पुलिस वालो को जितेंद्र कुमार से सीख लेनी चाहिए के आम जनमानस से पुलिसिया व्यवहार कैसा होना चाहिये। इस अवसर पर आम जनमानस सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।