सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)
सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय भगवान् परशुराम जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिनका स्वगागत सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे तथा काशी प्रान्त के अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने किया मन्नतोचरण के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने भगवान परशुराम को माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा किया गया उपस्थित सवर्ण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सर्वेश पाण्डेय ने कहा कि महर्षी परशुराम तीनो लोक के स्वामी साक्षात भगवान विष्णु के छठे अवतार है जन्मोत्सव हमारी संस्कृति ब धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है भगवान परशुराम का जन्म त्रेता युग मे दुष्टों का नरसंहार करने k लिए हुए था जिन्हे भार्गव भी कहां जाता है परशु प्रतीक है पराक्रम का राम पर्याय है सत्य सनातन का परशुराम का अर्थ हुआ पराक्रम के कारक और सत्य के धारक परशु मे भगवन शिव समाहित है राम मे भगवान विष्णु इसलिए परशुराम भले हि विष्णु के अवतार हैं लेकिन ब्यहार में सामावित स्वरूप शिव व विष्णु का है इसलिए परशुराम शिवहरि है प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा की भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल में अक्षय तृतीया को हुआ था धनुर बिध्या दिव्य शक्ति से इन्द्र देव को भी परास्त कर दिए थे भगवान परशुराम कर्ण के जंघा पर सो रहे थे कि एक बिच्छू आया कर्ण के जंघा को घाव कर के काट दिया कर्ण पीड़ा में थे फिर भी बिच्छू को नहीं मारे क्यों की गुरु की नीद भंग न हो जाए एका एक भगवान परशुराम जागे तो देखा कि खून से लथपथ है परशुराम ने कहा की ब्राहमण पुत्र इतना सहन शील नही हो सकता है ब्राहमण अन्न्याय बर्दास्त नही कर सकता है भगवान परशुराम अन्य देवी देवता से बिपरित हैं अभि भी पृथ्वी पर है इसलिए भगवान विष्णु शिव राम की तरह मन्दिर मे पूजा नही होती है ब्राहमण परशुराम के वंशज हैं इसलिए अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने के लिए आगे आना होगा सवर्ण समाज आज आर्थिक राजनीतिक शैक्षिक रूप से सबसे निचले स्तर पर आ गया है आज हर वर्ग के लोग सवर्ण को टारगेट कर रहे हैं सवर्ण समाज के नेता जो राजनीतिक दल में है मंत्री विधायक है वह अपने समाज के लिए कुछ भी नहीं बोलते है वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं जबकि अन्य वर्ग के नेता अपने समाज के लिए संसद से सड़क तक समाज हित में बोल रहे हैं जिस कारण दल में भी महत्व है सवर्ण समाज का कार्य दलों मे दरी बिछाना कुर्सी भीड़ इकट्ठी कराना रह गया है सवर्ण को राजनीतिक दल वाले यूज कर रहे हैं हमें संगठित होकर समाज के साठ हो रहे 75 सालो से अन्याय का जवाब देना होगा जातिगत आरक्षण सवर्ण बच्चो के प्रतीभा का गला काट रहा है एससी एसटी एक्ट काला कानून है जो धन कमाने का जरिया बना गया है ब्राहमण देश के आजादी मे कुर्बानी दी लेकिन आज उन्ही के बंसज अस्तित्व की लडाई लड़ रहे हैं सवर्ण समाज की समस्या है तो लडाई खुद आप को लड़नी होगी आप की लडाई कोई दुसरा नही लड़ेगा आप किसी से उम्मीद मत करे समस्या खुद की है लडाई खुद लड़ना होगा सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने सवर्ण आर्मी के ध्वज का विमोचन किया सवर्ण आर्मी का पहला धवज राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने सवर्ण आर्मी उत्तरl प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे के गाड़ी में लगाकर उदाखटन किया अन्य सभी ने सवर्ण समाज के एकता पर बल दिया मुख्य रूप से मुकेश पाण्डेय काशी प्रान्त जुगल पाण्डेय राहुल सिंह निखिल श्रीवास्तव गोविन्द सिंह गहमरी जितेन्द्र कुमार पाठक मनीष कुमार पाठक नीरज कुमार पाठक सुनील कुमार पाठक अवधेश चैबे श्यामा तनुश्री रचाना चौबी राजू चौबे जिला अध्यक्ष सोनभद्र के अलावा शिक्षा ब्रिज पूर्व प्रधानाकार्य सुरेंद्र नाथ तिवारी जिला संरक्षक सोनभद्र घोरावल उपस्थित रहे सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि ब्राहमण समाज इस समय बहुत ही उपेक्षित है सभी सरकारी योजना जातिगत आधार पर है गरीबी जाती देखकर नही आती है हर वर्ग जाति में गरीब है इसलिए आरक्षण जातिगत न हो आर्थिक आधार पर हो