---Advertisement---

हिंडाल्को में त्रिवर्षीय बोनस समझौता सम्पन्न

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) हिंडाल्को रेणुकूट के मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों द्वारा प्रबंधन को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरांत बोनस एवं अनुग्रह राशि हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर कई दौर की वार्ता के पश्चात् वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के लिए बोनस समझौता मंगलवार दिनांक 18 अप्रैल को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया।
इससे पूर्व हिण्डाल्को क्लस्टर के अध्यक्ष, मानव संसाधन, श्री जसबीर सिंह एवं उच्चाधिकारियों ने मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करके समझौते को अन्तिम रूप दिया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में बोनस समझौता सम्पन्न होने पर श्री जसबीर सिंह ने कहा कि उद्योग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तथा उद्योगों के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सौहार्दपूर्ण औद्योगिक सम्बंध नितांत आवश्यक है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस समझौते के उपरान्त श्रमिक भाई आगे और भी अधिक लगन एवं मेहनत के साथ कार्य करके कम्पनी की उत्पादकता, गुणवत्ता, सुरक्षा को बढ़ाते हुए संस्थान को नई ऊँचाई प्रदान करेंगे।
समझौते पर हिण्डाल्को प्रबंधन की ओर से क्लस्टर एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह, अल्युमिना प्लांट हेड श्री एन.एन. राय, कॉमर्शियल हेड श्री रवि गुप्ता, वित्त एवं लेखा विभाग के प्रमुख श्री उज्जल केश, लीगल हेड श्री विवेक कुमार एवं ई.आर. हेड श्री परनीत सिंह ने तथा मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों हिण्डाल्को श्रमिक संघ के महामंत्री श्री डी.के. शुक्ला व उपाध्यक्ष श्री उमेश तिवारी एवं अल्युमिनियम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री बी.एन. सिंह व मंत्री श्री निलेश सिंह ने हस्ताक्षर किए। उक्त समझौते के तहत बोनस अधिनियम के अनुसार पात्र कर्मचारियों को 20 प्रतिशत की दर से बोनस तथा बोनस सीमा से बाहर रहने वाले कर्मचारियों को भी उसी दर से अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। बोनस राशि के साथ ही प्रबंधन ने उदारतापूर्वक विचार करते हुए 500 रुपये अतिरिक्त भुगतान करने पर सहमति दी है।
कार्यक्रम का संचालन श्री एस.के. ब्रह्मचारी ने किया। प्रबंधन द्वारा बोनस अथवा अनुग्रह राशि का भुगतान अप्रैल माह के वेतन के साथ ही करने की सहमति पर श्रमिकों में हर्ष व्याप्त है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
ईओ विहीन नगर पंचायत दुद्धी में विकास कार्य हुआ बेपटरी, कर्मचारियों में वेतन का टोटा विषाक्त पदार्थ खाकर शिक्षामित्र हुआ अचेत किन्नरों ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया पूजा पाठ प्रधानमंत्री कल दुद्धी आईटीआई में लाभार्थियों से करेंगे संवाद राजघाट में 9 वें दिन धरना जारी प्रदूषण और लग रहे सड़क जाम के खिलाफ के सी जैन ने भरा हुंकार आला अधिकारियो को ज्ञापन देकर कड़े कदम उठाय... Sonbhadra News: बेलन नदी उफान पर कई मार्ग हुये बाधित राजघाट पर आठवें दिन भी धरना जारी बारावफात जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने चार युवक गिरफ्तार लगातार हुई वर्षा ने बरपाया कहर धराशाई हुए कई मकान लोगो की गृहस्थी हुई तबाह
Download App