सोनभद्र

हिंडाल्को में त्रिवर्षीय बोनस समझौता सम्पन्न

रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) हिंडाल्को रेणुकूट के मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों द्वारा प्रबंधन को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरांत बोनस एवं अनुग्रह राशि हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर कई दौर की वार्ता के पश्चात् वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के लिए बोनस समझौता मंगलवार दिनांक 18 अप्रैल को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया।
इससे पूर्व हिण्डाल्को क्लस्टर के अध्यक्ष, मानव संसाधन, श्री जसबीर सिंह एवं उच्चाधिकारियों ने मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करके समझौते को अन्तिम रूप दिया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में बोनस समझौता सम्पन्न होने पर श्री जसबीर सिंह ने कहा कि उद्योग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तथा उद्योगों के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सौहार्दपूर्ण औद्योगिक सम्बंध नितांत आवश्यक है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस समझौते के उपरान्त श्रमिक भाई आगे और भी अधिक लगन एवं मेहनत के साथ कार्य करके कम्पनी की उत्पादकता, गुणवत्ता, सुरक्षा को बढ़ाते हुए संस्थान को नई ऊँचाई प्रदान करेंगे।
समझौते पर हिण्डाल्को प्रबंधन की ओर से क्लस्टर एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह, अल्युमिना प्लांट हेड श्री एन.एन. राय, कॉमर्शियल हेड श्री रवि गुप्ता, वित्त एवं लेखा विभाग के प्रमुख श्री उज्जल केश, लीगल हेड श्री विवेक कुमार एवं ई.आर. हेड श्री परनीत सिंह ने तथा मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों हिण्डाल्को श्रमिक संघ के महामंत्री श्री डी.के. शुक्ला व उपाध्यक्ष श्री उमेश तिवारी एवं अल्युमिनियम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री बी.एन. सिंह व मंत्री श्री निलेश सिंह ने हस्ताक्षर किए। उक्त समझौते के तहत बोनस अधिनियम के अनुसार पात्र कर्मचारियों को 20 प्रतिशत की दर से बोनस तथा बोनस सीमा से बाहर रहने वाले कर्मचारियों को भी उसी दर से अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। बोनस राशि के साथ ही प्रबंधन ने उदारतापूर्वक विचार करते हुए 500 रुपये अतिरिक्त भुगतान करने पर सहमति दी है।
कार्यक्रम का संचालन श्री एस.के. ब्रह्मचारी ने किया। प्रबंधन द्वारा बोनस अथवा अनुग्रह राशि का भुगतान अप्रैल माह के वेतन के साथ ही करने की सहमति पर श्रमिकों में हर्ष व्याप्त है।

Click Now

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
राखड़ लदा हाइवा पेड़ से टकराया खलासी घायल नागेश सिंह, एसओजी, सर्विलांस ने 23 लाख गाजा के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार क्यू आर कोड के माध्यम से ठगी कर पैसा निकालने वाले 2 आरोपी को धीरेंद्र चौधरी,सदानन्द राय ने किया गिरफ... Sonbhadra News: अराजक तत्वो ने डा अम्बेडकर का मूर्ति तोडा मौके पे पुलिस फोर्स मौजूद Sonbhadra News: डीजे बजाने को लेकर विवाद मे बारात में हुई मारपीट एक की मौत 3 युवक गंभीर अग्नि सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण एनटीपीसी रिहंद में स्कूली बच्चों को सिखाए आग से बचाव के तरीके मानसून से पहले गड्ढा मुक्त होगी बख्रिहवा-बीजपुर सड़क कोयला लदे मालगाड़ी से युवक का पैर कटा, ट्रामा सेंटर रिफर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने किया दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
Download App