मधुपुर / सोनभद्र( शिवदास वर्मा)
सुकृत चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मधुपुर उत्तरी तिराहे के पास रोड क्रॉस करते समय ट्रक के चपेट में आने से बालक की मृत्यु और महिला घायल हो गई जानकारी के अनुसार एकांश जयसवाल उम्र 12 वर्ष शशीरानी जायसवाल उम्र लगभग 65 वर्ष सुबह घर से विद्यालय ले जाते समय ट्रक के चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर ले जाने पर इलाज के दौरान बालक की मृत्यु हो गई तथा दादी शशीरानी जायसवाल जीवन मृत्यु से झेल रही हैं ट्रक को ग्रामीणों द्वारा मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है