ग्राम पंचायत रामगढ़ जूनियर हाई स्कूल पुराना भवन का हुआ नीलामी
पन्नूगंज /सोनभद्र (अरविंद गुप्ता )
ग्राम पंचायत रामगढ़ ब्लॉक चतरा के समस्त नागरिकों को पेपर के माध्यम से सूचित किया गया था कि जूनियर हाई स्कूल रामगढ़ पुराना भवन निर्माण वर्ष 1946 एवं जर्जर भवन निर्माण की नीलामी 15/04/ 2023 दिन शनिवार प्रातः 11:00 बजे से होगी जर्जर भवन की नीलामी मे रामगढ़ के ग्राम प्रधान बलराज मौर्या के अध्यक्षता में बोली लगाई गई राकेश चंद्रवंशी, संदीप चंद्रवंशी, राजेश केसरी, अर्जुन दास केसरी, राकेश गौड़, अंशुल कुमार झा ,अर्पित मोर्या 7 लोगों ने नीलामी में प्रतिभाग किए 20800 से नीलामी प्रारंभ हुई 7 लोगों ने नीलामी में बारी बारी से बोली लगाते गए लास्ट बोली ढोढरी ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि राकेश चंद्रवंशी के द्वारा 83500 की बोली लगाकर विद्यालय के जर्जर भवन को लिया इस मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़,
तारा देवी अध्यक्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के संभ्रांत नागरिक व ग्रामीण मौजूद रहे