सोनभद्र
ऊर्जान्चल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में पूर्वांचल पीसीएल ने अनपरा बोर्ड को हरा फाइनल में जगह बनाई
सोनभद्र (अरविंद गुप्ता )ऊर्जान्चल कप लैदर क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में पूर्वांचल पीसीएल ने अनपरा बोर्ड को 1 विकेट हरा फाइनल में जगह बना ली । अनपरा बोर्ड ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 152 रन बनाए, जिसमें श्रीकांत ने 59, शैलेष 48 रन बनाए, आयुष ने 3, देवेश ने 2 विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी पूर्वांचल पीसीएल ने 19.2 ओवरों 9 विकेट पर 153 रन बना लिए जिसमें अनिल यादव ने 50 गेंदों पर 78 रनों की नाबाद पारी खेल जीत दिलाई, आशुतोष राय ने 25 रनों की पारी खेली, सोनू, उमेश ने 3-3 विकेट लिए । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा मैन ऑफ द मैच अनिल यादव को दिया गया, अंपायर की भूमिका सत्यम राय, प्रियम दूबे ने किया । फाइनल मैच सिंगरौली बनाम पूर्वांचल पीसीएल के मध्य खेला जायेगा ।