जन्मदिन के दिन कलयुगी पत्नी ने सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम पति की हत्या कर फरार
सोनभद्र (मु कलाम/अरविंद गुप्ता)
-जन्मदिन के दिन कलयुगी पत्नी ने सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम पति की हत्या कर फरार
-कमरे में सो रहे पति को पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
-पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी, हत्या करने के बाद फरार हो गई
-पति पड़ोसी के घर पर जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गया था
-रात में पति लौट कर आया और अपने कमरे में सो गया
-पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दिया
-बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा परसाटोला निवासी जय प्रकाश का हुआ हत्या
-पति और पत्नी अलग कमरे में सोए थे
-रात में जब बच्चे गहरी नींद में सो गए तो इस दौरान जयप्रकाश की पत्नी सोनमती उठी और कुल्हाड़ी से जयप्रकाश के ऊपर वार कर हत्या कर दिया
-बच्चे उठे तो अपने पिता को लहूलुहान देखकर शोर मचाने लगे
-लोगो ने बताया कि जयप्रकाश और उसकी पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था
-विवाद के बाद सोनमती म्योरपुर थाना क्षेत्र के चागा गांव में स्थित अपने मौसी के घर चली गई थी
-आशंका जताया जा रहा है कि कि मायके से लौट कर वापस आने के बाद भी सोमवती और जयप्रकाश में किसी बात को लेकर रात में विवाद हुआ होगा और उसके बाद घटनाक्रम को अंजाम दिया गया होगा
-मौके पर बभनी एसएचओ अमित सिंह पहुंचकर जांच में जुट गए हैं अमित सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रहा हूं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा