---Advertisement---

जामताड़ा रिटर्न,बैंक मैनेजर बनकर लाखो का फ्राड करने वाले जामताड़ा गैंग के सदस्य को साजिद, देवेंद्र, कृष्णानंद ने किया गिरफ्तार

By Naushad Ansarie

Updated on:

---Advertisement---

सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) जामताड़ा रिटर्न,बैंक मैनेजर बनकर लाखो का फ्राड करने वाले जामताड़ा गैंग के सदस्य को साजिद, देवेंद्र, कृष्णानंद ने किया गिरफ्तार।

चुर्क निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनके पास एक मैसेज है कि उनका एसबीआई का अकाउंट बंद कर दिया गया है। आप अपना पैन नंबर अपडेट कर दीजिये। उसके बाद उन्होंने उस नंबर पर अपना आधार नंबर दे दिया। उसके बाद उनसे ओटीपी मांगा गया। ओटीपी देने के बाद उनके अकाउंट से 2 लाख 29 हजार 5 सौ रूपये निकल गया। उसके बाद भुक्तभोगी ने राबर्ट्सगंज कोतवाली मे उनके उसके साथ हुए आनलाइन फ्राड का तहरीर दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद खुलासा करने के लिए सर्विलांस प्रभारी साजिद सिद्दीकी, एसओजी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह और राबर्ट्सगंज अपराध शाखा निरीक्षक कृष्णानंद राय को जिम्मेदारी दी गई। जांच में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। जांच में जामताड़ा गैंग के लोगों का नाम सामने आया। उसके बाद साजिद सिद्दीकी,देवेंद्र प्रताप सिंह और कृष्णानंद राय ने सुबल दास पुत्र निर्मल दास निवासी पोसई जामताड़ा झारखंड को जामताड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
हत्या के दोषी तीन नक्सलियों को उम्रकैद हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ पंडाल गांधी विरासत को बचाने के लिए चल रहा सत्याग्रह 72 वें दिन भी अनवरत जारी बंगाल में होने वाले दिव्यांग टी-10 के लिए लव वर्मा का यूपी टीम में चयन बगैर रजिस्ट्रेशन अधिवक्ता पोशाक में असामाजिक तत्व कर रहे काम: महेंद्र प्रसाद शुक्ला मधुबन में जनजातीय गौरव दिवस पर नशा मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने किया संकल्प ई-एमएम पपत्र का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी कर रहा सोनभद्र का खनन विभाग- धर्मवीर तिवारी 25 नवम्बर को होगा दुद्धी में देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा सच्चाई को झूठ के अंबार के साथ फेंटकर मीडिया परोस रहीं खबरें-शुभम मोदनवाल श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा
Download App