सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) जामताड़ा रिटर्न,बैंक मैनेजर बनकर लाखो का फ्राड करने वाले जामताड़ा गैंग के सदस्य को साजिद, देवेंद्र, कृष्णानंद ने किया गिरफ्तार।
चुर्क निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनके पास एक मैसेज है कि उनका एसबीआई का अकाउंट बंद कर दिया गया है। आप अपना पैन नंबर अपडेट कर दीजिये। उसके बाद उन्होंने उस नंबर पर अपना आधार नंबर दे दिया। उसके बाद उनसे ओटीपी मांगा गया। ओटीपी देने के बाद उनके अकाउंट से 2 लाख 29 हजार 5 सौ रूपये निकल गया। उसके बाद भुक्तभोगी ने राबर्ट्सगंज कोतवाली मे उनके उसके साथ हुए आनलाइन फ्राड का तहरीर दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद खुलासा करने के लिए सर्विलांस प्रभारी साजिद सिद्दीकी, एसओजी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह और राबर्ट्सगंज अपराध शाखा निरीक्षक कृष्णानंद राय को जिम्मेदारी दी गई। जांच में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। जांच में जामताड़ा गैंग के लोगों का नाम सामने आया। उसके बाद साजिद सिद्दीकी,देवेंद्र प्रताप सिंह और कृष्णानंद राय ने सुबल दास पुत्र निर्मल दास निवासी पोसई जामताड़ा झारखंड को जामताड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।