---Advertisement---

जेएमडी दिल्ली की टीम ने एन ई आर वाराणसी को दी पटखनी –

By Vikash Agrahari

Updated on:

---Advertisement---

म्योरपुर/ सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर क्षेत्र के लिलासी कला गांव में राजाचंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में आयोजित 38वीं अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 4 और 5 फरवरी को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन आर्यावर्त बैंक शाखा लिलासी के प्रबंधक कमल कुमार पातर ने किया। श्री पातर ने अपने उद्घाटन संबोधन में खेल को सद्भावना एकता शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरुरी बताया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 24 टीमों ने प्रतिभाग किया नगरीय टीमों में जेएमडी दिल्ली ने एन इ आर

वाराणसी को पांच सेट के कड़े मुकाबले में लगातार तीन सेट में क्रमशः 25-22 ,25 -19 और 25-21 से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। ग्रामीण टीमों में नौडीहा की टीम ने डिग्री कॉलेज दुद्धी को क्रमशः 25-18 , 25-23 व25-20 से हराकर विजेता का खिताब जीत लिया। समापन समारोह मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राम दुलार सिंह गोड तथा विशिष्ट अतिथि के ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ उपस्थित थे। विधायक रामदुलार गोंड़ खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल बहुत ही जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में वालीबाल के आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया और वालीबाल ग्राउंड के लिए लाइट लगवाने की घोषणा भी की जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के प्लेयर रात में भी वालीबाल मैच खेल सके। विशिष्ट अतिथि मानसिंह गोंड ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दिया,कहा कि हारना एवं जितना खेल का हिस्सा है इससे हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए। हार से हमें जीतने की सीख लेनी चाहिए लेनी चाहिए,जीतने का प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर लखन राम जंगली ने प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ीयो एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रवण सिंह, जीत सिंह खरवार, संजय सिंह गौड़, मोहर लाल खरवार, राकेश पांडे, जयंत प्रसाद ,रविकांत गुप्ता ,रामनरेश जायसवाल ग्राम प्रधान समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन कमलेश पांडे ने किया।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एडीजी वाराणसी ने अनपरा दुल्लापाथर बार्डर पे सघन चेकिंग कर राजेश सिंह को दिय... राबर्ट्सगंज में तेज आंधी से वकीलों के सेड, नेम प्लेट उजड़े Sonbhadra News: करगरा सोन नदी में स्नान करने गये दो बालिकाओ समेत तीन डूबे अनियंत्रित ट्रक पुलिया के नीचे खाई में पलटी, चालक खलासी रिफर बारात में चले लठ्ठ दोनों पक्षों से दर्जनभर घायल बारात बैरंग वापस केश दर्ज जाँच में जुटी पुलिस बाइक सवार ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, गंभीर हालत में रिफर मुहम्मद अरशद ने गैंगस्टर एक्ट मे फरार चल रहे 25 हजार ईनामिया आरोपी को किया गिरफ्तार आकांक्षी जनपद के जिला अस्पताल में नहीं है न्यूनतम जांच की भी सुविधा विजयगढ़ दुर्ग पर दो दिवसीय विशाल हिंदू मेला शुरू अबुझ हाल में महिला की मौत
Download App