सोनभद्र

देवेंद्र,साजिद और चोपन पुलिस ने तमंचे के बल पर लूट का खुलासा कर लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) देवेंद्र,साजिद और चोपन पुलिस ने तमंचे के बल पर लूट का खुलासा कर लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार। वादी तेजाबुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम शेख निवासी निमियाडीह गढवा द्वारा सूचना दी गयी कि गढवा रंका मोड़ से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गुरमुरा मोड़ ले जाने हेतु किराये पर उसकी स्वीफ्ट डिजायर कार को बुक किया गया पर जब वह हाथीनाला टोल प्लाजा क्रास किया तो पेशाब करने के बहाने गाड़ी रोकवाकर असलहे के बल पर लूट की घटना कारित की गयी। इस तहरीर के आधार पर थाना चोपन पर मुकदमा अपराध संख्या 16/2023 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में घटना का सफल अनावरण करने हेतु अपराध शाखा की स्वाट,एसओजी,सर्विलांस व थाना चोपन की टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अथक लगन एवं परिश्रम से सूचना संजाल तैयार किया गया। इसी क्रम में उपरोक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिन्दूरिया खैरटिया तिराहा चोपन से घटना से सम्बन्धित आरोपी रिकेश सिंह उर्फ बस्तिया पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी सेक्टर 10 नई बस्ती थाना ओबरा,आशीष कुमार पुत्र महेश सिंह निवासी सेक्टर 10 नई बस्ती ओबरा को गिरफ्तार किया गया एवं घटना मे लूटा गया वाहन न JH 14 D 9368 (स्वीफ्ट डिजायर) कार बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरण आरोपी से पूछताछ पर बताया कि हमारे गिरोह मे हम दोनों के अतिरिक्त 2 और लोग है जिनका नाम सुशील कुमार पुत्र बैजनाथ राम निवासी ढाचाबार पाण्डू पलामू,दिलीप कुमार पासवान पुत्र संजय पासवान निवासी बासडीह खुर्द केतार गढवा है। सुशील कुमार उर्फ गुरु उर्फ रितेश उपरोक्त हमारे गिरोह के सरगना है। हम लोगो ने आपस मे प्लान के तहत गढ़वा से वाहन स JH 14 D 9368 (स्वीफ्ट डिजायर) कार को किराये पर लेकर आये थे तथा मालोघाट टोल टैक्स के आगे पेशाब करने के बहाने नीचे उतरे तथा हमारी टीम के सरगना सुशील ने चालक के मुह मे पिस्टल लगा कर उसे डरा धमका कर मार पीट कर सीट के नीचे बैठा दिया। उसके बाद गाड़ी को रिकेश चला कर थाना क्षेत्र चोपन के मंगलेश्वर मार्ग के अवई नहर पर जंगल में छोड़ कर गाड़ी लेकर ओबरा चले गये। हमारे टीम सरगना सुशील सासाराम बिहार में जा कर किसी बड़े व्यवसायी की हत्या लूट करने की योजना है। मेरे दोनो साथी सुशील उर्फ गुरु व दिलीप आगे जा चुके है तथा हमे बिहार झारखण्ड के बार्डर पर गाड़ी लेकर बुलाये थे। उन्ही के बताये अनुसार हम लोग जा रहे थे कि पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी की टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री लक्ष्मण पर्वत, थाना चोपन, सोनभद्र ।
2. निरीक्षक श्री साजिद सिद्दिकी, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
3. निरीक्षक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
4. उ0नि0 श्री त्रिभुवन राय, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
5. उ0नि0 श्री आशीष पटेल, चौकी प्रभारी लोढ़ी, जनपद सोनभद्र ।
6. हे0का0 चन्द्रजीत सिंह, हे0का0 दिलीप कश्यप, का0 अर्पित मिश्रा, का0 अजीत कुमार व का0
संदीप पाल थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
7. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0
सतीश सिंह, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह, का0 अजीत, का0 रितेश
एवं का) प्रेमप्रकाश चौरसिया क्राइम ब्रांच

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App