---Advertisement---

तेंदुआ मारने के दो आरोपियों को वन महकमे ने भेजा जेल

By Vikash Agrahari

Published on:

---Advertisement---

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर।वन रेंज के डडीहरा जंगल मे बीते दिनों मृत अवस्था में मिले तेंदुए के हत्या आरोपियों को वन विभाग ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों ने तेंदुए की मौत का पूरा घटनाक्रम बताया है।इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।म्योरपुर वन रेंज के डडीहरा गांव में जंगल के पास बीते दिनों एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत दम घुटने से हुई थी।चिकित्सकों ने उसे सामान्य मौत नही बताया था।इसी आधार पर वन महकमें ने तेंदुए की मौत के कारणों की जांच शुरू की।इस पर उन्हें एक वीडियो क्लिप मिला जिसमें तेंदुआ तड़प रहा था।इस वीडियो को बनाने वाले को विभाग द्वारा पकड़े जाने के बाद कई अहम सुराग मिले।सुराग के आधार पर वन विभाग ने आधा दर्जन लोगों को पकड़कर लगातार तीन से चार दिनों तक पूछताछ की।इसके बाद तेंदुए की मौत का राज खुल गया।पकड़े गए आरोपियों में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जींदलाल व हिरन यादव ने बताया कि तेंदुआ एक दिन पहले ही शाम को सात बजे उनके सूअर मारने के लिए बिछाए जाल में फंस गया था।इसके बाद वह काफी तड़पा रहा।उसने वहां से निकलने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।इसके बाद वह लोग उसे उसी हाल में छोड़ दिए।सुबह आकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था, लेकिन डर के मारे उसे पत्थर मारा गया, जब वह कोई प्रतिक्रिया नहीं किया तब जाकर उन लोगों ने अपना जाल वहां से हटा दिया।इसके बाद उन्होंने वन विभाग को घटना की सूचना दे दी।पकड़े गए दोनों आरोपियों को वनकर्मी ओमप्रकाश जायसवाल की सूचना पर दर्ज मुकदमें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 50 तथा 51 के तहत चालान कर सिविल जज जूनियर डिविजन दुद्धी के न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत पर सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में रेंजर शहजादा इस्माइलुद्दीन, वन दरोगा शिव कुमार यादव, विजेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार यादव, सत्येंद्र कुमार व चंद्रभान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वन रेंजर ने कहा कि वन्यजीवों पर होने वाले अपराध और करने वाले अपराधियों को किसी भी दशा में नही छोड़ा जाएगा।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत शिव शिष्य परिवार ने दीदी नीलम आनंद के जन्मदिन पर एक हजार पौधे लगाये जनपद की जन समस्याओं के निराकरण हेतु भाकपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को दिया गया पत्रक। सैकडो कावड़ियों का जत्था बोलबम के लिए निजी बस से रवाना तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्र गंभीर पत्नी घायल भारत सेवा फाउण्डेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन चौकी प्रभारी बरौधा जयशंकर राय ने दश किलो अवैध गांजा के साथ स्कुटी सवार दो तस्करो को किया गिरफ्तार अभिलेखों के गायब किये जाने के मामले में दुद्धी तहसील के पेशकार पर मुकदमा दर्ज टैबलेट वितरण मे प्रभाशंकर मिश्रा के बोल आज के बच्चे कल के भविष्य बरवाटोला खदान मलिक पर करोड़ों का जुर्माना
Download App