झोपड़ी में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख
पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) चतरा क्षेत्र के रामपुर बरकोनिया थाना अंतर्गत सोढ़ा ग्राम पंचायत निवासी नंदलाल गुप्ता उम्र 30 वर्ष पुत्र लालचंद गुप्ता निवासी सोढ़ा थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र के रहने वाले हैं नंदलाल अपने तीन बच्चों वह बीबी के साथ सोढ़ा गांव में निवास करते हैं नंदलाल के रहने के लिए घर भी नहीं है झोपड़ी लगाकर उसी में गुजारा करते थे रात को खाना खाकर सभी परिवार अपने झोपड़ी में सोया रात को 12:00 बजे अचानक से झोपड़ी में आग लग गई जब तक नंदलाल की नींद खुलती तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी नंदलाल ने शोर मचाया और ग्रामीणों को बुलाया मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक जलकर सभी सामान कपड़ा, बिस्तर, आटा ,दाल, चावल, मसाला , सभी समान जलकर राख हो गई कोई समान नहीं बच पाया नंदलाल गुप्ता ठेले पर चाट, फुलकी , बेच कर अपने व अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी हमें भी नहीं मालूम जब हमारी नींद खुली उस वक्त रात 12:00 बज रहा था और हमारे घर में आग लगी थी सभी समान जल रहा था हमने शोर-शराबा किया गांव वाले जूटे और बुझाने के लिए बहुत प्रयास किया गया लेकिन आग जब तक बुझती तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था इनके खाने पीने के लिए कुछ भी घर में सामान नहीं बचा इसकी सूचना रामपुर बरकोनिया पुलिस को दी गई बरकोनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया ग्राम प्रधान ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दिया गया है नंदलाल का सरकार से जीविका पार्जन हेतु कुछ सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं नंदलाल के खाने पीने के लिए कुछ भी घर में नहीं बचा है और उनके सामने जीवन यापन करने का संकट आ गया है।