सोनभद्र

कोयला चोरी में फरार चल रहे 10 हजार इनामिया नारायण अग्रवाल को राजेश सिंह और शशि भूषण की जोड़ी ने किया गिरफ्तार

शक्तिनगर/सोनभद्र कोयला चोरी में फरार चल रहे 10 हजार इनामिया नारायण अग्रवाल को राजेश सिंह और शशि भूषण की जोड़ी ने किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने फरार चल रहे इनानिया अपराधी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने कोयला चोरी बड़े मास्टरमाइंड कोयला चोरी में फरार चल रहे नारायण अग्रवाल को पकड़ने के लिए शक्तिनगर एसएचओ राजेश सिंह और बीना चौकी इंचार्ज शशि भूषण यादव को दिशा निर्देश जारी किया था।शक्तिनगर एसएचओ राजेश सिंह के नेतृत्व मे बीना चौकी इंचार्ज शशि भूषण यादव मय हमराही कांस्टेबल सत्यम राय, कांस्टेबल सोनू सिंह द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 114/22 आईपीसी की धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 व 4/21 खान व खनिज अधिनियम से सम्बन्धित एवं पुरस्कार घोषित अपराधी नारायण अग्रवाल पुत्र रोशनलाल अग्रवाल निवासी प्रतापपुर प्रतापपुर सूरजपुर छत्तीसगढ़ को उसके घर ग्राम प्रतापपुर थाना प्रतापपुर जनपद सूरजपुर छत्तीसगढ़ से माननीय न्यायालय से निर्गत मुकदमा उपरोक्त वारंट मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपी नारायण अग्रवाल के ऊपर 10 हजार का इनाम था। नारायण अग्रवाल कई अन्य थानों के मुकदमों में भी वांछित अभियुक्त है जिसकी तलाश काफी समय से पुलिस कर रही थी।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App