सोनभद्र

संघर्षपूर्ण मुकाबले में दुद्धी की टीम ने अयोध्या को 4 विकेटों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) टाउन क्लब दुद्धी खेल मैदान पर चल रहे 39वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल मैच टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी ए और अयोध्या के बीच मैच खेला गया। टास दुद्धी के कप्तान सागर ने जीता। टास जीतकर कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अयोध्या की टीम ने निर्धारित 16.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 137 रन बनाये। जिसमे आजाद ने एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 43 रन, उमेश ने 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 30 रन, मिथिलेश ने 2 छक्के व 2 चौके की मदद से 23 रन एवं रौनक ने 4 चौकों की मदद से 18 रन अपने टीम के लिए जुटाये। गेंदबाजी करते हुए दुद्धी की टीम के आशुतोष ने 4 ओवरों मे 37 रन देकर 3 विकेट, ओमकार ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट, अमन ने 4 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट तथा धर्मेंद्र ने 2.3 ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दूसरी पाली में बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी ए की टीम ने 18.2ओवरों में 6 विकेट खोकर 141 रन बनाये। जिसमें रजत ने 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 40 रन, अंकुर ने 3 छक्कों की मदद से 22 रन,सृजन ने 1 छक्का व 2 चौकों की मदद से 23 रन, अमन ने 2 छक्को व 2 चौकों की मदद से 22 रन अपने टीम के लिए अर्जित किया और फाइनल मैच में प्रवेश कराया। गेंदबाजी करते हुए अयोध्या की टीम के खिलाड़ी गोविंद ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट, अरुन ने 4 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट, चिरंजीवी ने 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस तरह से दुद्धी ए की टीम ने अयोध्या की टीम को 4 विकेटों से पराजित कर, फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दुद्धी के रजत राज को मैन आफ द मैच घोषित कर, मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच मे अंपायर की भूमिका सलीम खां व इकबाल कुरैशी ने निभाया। कमेंट्री सुनील जायसवाल व इरफान ने की. स्कोरर की भूमिका अयान व अयाज ने निभायी.ल। दूसरा सेमीफाइनल मैच 22 जनवरी 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय व भभुआ के बीच टीसीडी खेल मैदान पर सुबह 10 बजे खेला जायेगा।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से
Download App