4200 किमी यात्रा कर सिद्ध पुरुष का आगमन कल बभनी मे होगा

बभनी/सोनभद्र (अजित पांडेय) सिद्ध पुरुष महात्मा ईश्वर रेड्डी जी का आगमन कल बभनी प्रखंड में होना है इस बात की जानकारी प्रखंड अध्यक्ष बभनी मनोज पांडेय ने दी ।उन्होंने बताया कि महात्मा एक सिद्ध पुरुष है और वो जुलाई 2025 से देश यात्रा पर निकले है जिनका आगमन कल दिन सोमवार को बभनी प्रखंड में होना है और रात्रि विश्राम बभनी गेस्ट हाउस में होगा फिर मंगलवार को छत्तीसगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे ।पांडेय जी ने बताया कि सिद्ध पुरुष महात्मा ईश्वर रेड्डी जुलाई 2025 से अपनी यात्रा श्रीशैलम से प्रारंभ किया और गुजरात के गिरनार से होते हुए काशी विश्वनाथ की नगरी में दर्शन करने के बाद 4200 किमी की पैदल यात्रा कर कल दोपहर में बभनी प्रखंड में होगा उन्होंने ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ,दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति एवं समस्त सनातनी भाइयों से अपील किया है कि कल दिन सोमवार सभी लोग एकत्र होकर उनका स्वागत समारोह करेंगे तत्पश्चात पी डब्लू गेस्ट हाउस में रात्रि ठहराने की व्यवस्था की जाएगी



