नेमना को हराकर नवानगर ने जीता उड़ान प्रीमियर लीग कबड्डी का फाइनल
— नवानगर बनी चैंपियन फाइनल में मेजबान नेमना को दी शिकस्त

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) चेतना स्पोर्ट्स क्लब नेमना के मैदान पर चल रही उड़ान प्रीमियर कबड्डी लीग का समापन बेहद रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ।फाइनल मैच में नवानगर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मेजबान नेमना को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया।रोमांचक रहे सेमीफाइनल मुकाबले प्रतियोगिता के अंतिम चरण में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नेमना ने म्योरपुर को 22-13 के स्कोर से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नवानगर ने एक तरफा खेल दिखाते हुए रिहंद नगर को 45-28 के भारी अंतर से पराजित किया। फाइनल मैच शुरू होने से पहले
मुख्य अतिथि संजय गोंड धुर्वे (विधानसभा प्रभारी बहुजन समाज पार्टी )
विशिष्ट अतिथि राम विचार गौतम व सह अतिथि सुरेश जायसवाल
ईश्वरी प्रसाद, तारा चंद्र गुर्जर, रोहित सिंह बघेल, जवाहर लाल वैश्य, संतोष कुमार बैस के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

खिताबी भिड़ंत नेमना और नवानगर के बीच हुई। दोनों टीमों ने बेहतरीन दांव-पेच दिखाए लेकिन अंततः नवानगर ने 25-15 के स्कोर से मैच जीत लिया और टूर्नामेंट की विजेता बनी। नेमना को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।इससे पूर्व तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में रिहंदनगर ने म्योरपुर को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
बेस्ट रेडर का अवार्ड अनुज आयाम,व बेस्ट डिफेंडर का एवार्ड उमेश मरकाम को मिला।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विजेता,उपविजेता व तीसरे स्थान पर रही टीम को शील्ड व नगद राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के
ओम प्रकाश बैस, ताराचंद गुर्जर, जवाहर लाल बैस, संतोष बैस, अनिल बैस, प्रमोद कुमार गुर्जर, विकास बैस, उत्तम गुर्जर, मधु , नीरज, आशीष ,पुष्पेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



