सोनभद्र

चोपन ज्वाइन करते अखिलेश मिश्रा के बोल ला एंड आर्डर बिगाड़ने वाले होंगे सलाखो के पीछे

सोनभद्र चोपन ज्वाइन करते अखिलेश मिश्रा के बोल ला एंड आर्डर बिगाड़ने वाले होंगे सलाखो के पीछे।

चोपन के नये एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने चोपन थाना का कार्यभार संभाला। अखिलेश मिश्रा मूलतः ग्राम कसिली तहसील बरहज जिला देवरिया के निवासी है। अखिलेश मिश्रा की पुलिस विभाग में जाइनिंग 1990 मे हुइ थी। अखिलेश मिश्रा फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके है। ये आजमगढ़, जौनपुर,बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, वाराणसी मे कई थानो के प्रभारी रह चुके है। इनको पूर्व डीजीपी ओ पी सिंह के द्वारा सराहनीय सम्मान चिन्ह सिल्वर प्लेट से भी नवाजा गया था।

अखिलेश मिश्रा आजमगढ़ मे पोस्टिंग के दौरान मुबारकपुर एसएचओ रहने के दौरान सराहनीय पैरवी से तिहरे हत्याकांड के आरोपी नजीरुद्दीन को फासी दिलाकर चर्चित हुये थे।

अखिलेश मिश्रा ने बातचीत में कहा कि चोपन की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है। चोपन परिक्षेत्र में यदि कही भी कोई भी अवैध कार्य में लिप्त होगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा। अंत में उन्होंने कहा के दुर्दात अपराधियों का अंत करना और पीड़ित को न्याय के लिए अपराधियों को न्यायालय तक पहुचाना ही वर्दी पहनने का मुख्य मकसद है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से
Download App