म्योरपुर में दिवंगत विधायक विजय सिंह गोंड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि, हजारों आदिवासी समाज के लोग हुए शामिल

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि) म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के पतेरीटोला स्थित ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोंड़ के आवास परिसर में बुधवार को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता विजय सिंह गोंड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में आदिवासी समाज के हजारों लोग शामिल हुए, जिनमें महिलाओं की संख्या भी काफी रही।
सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़ ने कहा कि आठ बार विधायक रहे विजय सिंह गोंड़ भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आदिवासियों सहित सर्वसमाज के लिए किए गए उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनसेवा के माध्यम से उन्होंने लोगों के दिलों में जो स्थान बनाया, उसकी भरपाई करना आसान नहीं है।
ब्लॉक प्रमुख ने उपस्थित लोगों से एकजुट होकर दुद्धी क्षेत्र के विकास में योगदान देने तथा जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विजय सिंह गोंड़ का निधन भले ही एक युग का अंत हो, लेकिन हमें धैर्य और संकल्प के साथ इस आदिवासी बहुल क्षेत्र की प्रगति के लिए कार्य करते रहना होगा।
कार्यक्रम के दौरान ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लगभग 500 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। श्रद्धांजलि सभा में सोनाबच्चा अग्रहरी, सुजीत कुमार, एस.एन. तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव, चंद्रभूषण मिश्रा, आशुतोष चतुर्वेदी, आशीष अग्रहरी, पवन अग्रहरी, होरीलाल पासवान, पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मोनू जायसवाल, बबई सिंह मरकाम, राजन सिंह, केदार यादव, आर.के. (गुड्डू भाई), गणेश जायसवाल, मु. अयूब, मु. वकील, अफजल अंसारी, बाबूराम, संत कुमार ग्राम प्रधान, रामचंद्र रौनियार, मोहन सिंह, अशोक कुमार, समाजसेवी सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


