मकर संक्रांति पर सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन

बभनी/सोनभद्र (अजित पांडेय) बभनी के सिंदूर टीका धाम में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष मनोज पांडेय, राकेश रंजन सिंह ,प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख मनीष, जयप्रकाश जयसवाल, ऋषिकेश पांडे और विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक समरसता के लिए सहभोज का आयोजन एक महत्वपूर्ण परंपरा है। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक साथ बैठकर खिचड़ी या अन्य पारंपरिक भोजन करते हैं।
यह आयोजन एकता, भाईचारे और समानता का प्रतीक है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग जैसे संगठन इसे सामाजिक सद्भाव बढ़ाने और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने के लिए बढ़ावा देते हैं।
यह पर्व ‘तिल-गुड़ घ्या, गोड-गोड बोला’ (तिल-गुड़ लो और मीठा बोलो) के माध्यम से सामाजिक कटुता को मिटाकर मिठास फैलाने का संदेश भी देता है। इससे समाज में अपनत्व और प्रेम की भावना बढ़ती है।
सामाजिक समरसता के तहत आयोजित यह सहभोज जाति-धर्म से परे एकता, समानता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का प्रतीक है। यह सभी सामाजिक भेदों को मिटाकर लोगों को एक साथ लाता है, जिससे राष्ट्रीय एकता और समरस समाज का निर्माण होता है। इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाकर एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र की नींव रखना है।



