डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) भाकपा, माकपा, माले व आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने तिरनाही स्थित अंबेडकर पार्क बचाने को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात किया और ग्राम सभा पकरी के तिरनाही में स्थित अंबेडकर पार्क को सुरक्षित करने की मांग किया।
जहां नेताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बताया कि बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम अंकित अंबेडकर पार्क एवं अंबेडकर भूमि जो किसी न किसी रूप में भूमाफियाओं द्वारा या राजस्व कर्मचारीयों के मिली भगत से ग्राम प्रधानों द्वारा ऐसे भूमि में जबरदस्ती बिना अभिलेख चक रोड या मार्ग को बनाकर शासकीय धन का दुपयोग कर राजस्व का भारी छती कर धन का गमन किया जाता है या ऐसे भूमि को जो किसी दूसरे मद में लिया गया है जिससे गांव और शहरों में आपसी भाईचारा के अमन चैन की माहौल को बिगाड़ कर वर्गीय संघर्ष खड़ा कर गांव में गुट बंदी पैदा कर दिया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों और संबंधित ग्राम प्रधान के ऊपर रिकवरी की कार्यवाही और राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए दंडित कर प्रभावित क्षेत्र से स्थानांतरण कर भाईचारा स्थापित करने के लिए तत्काल प्रभाव से भूमिका सुरक्षा करना नितांत आवश्यक एवं न्याय संगत है ऐसी संवेदनशील सवालों को लेकर हम विभिन्न दलों के लोग संयुक्त रूप से लिखित पत्रक के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कुछ पत्र को सौंपा और बताया कि रावर्टसगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरी है जहां की ग्राम प्रधान श्रीमती सुनिता सिंह और उनके प्रतिनिधी संतोष कुमार सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी व एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा टोला तिरनाही में भूमि क्रय कर प्लाटिंग का कार्य किया जा है । जहां हर वर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाया जाता है उसी भूमि के रकबा में लगभग एक बिस्वा भूमि को जबरदस्ती कब्जा कर मिट्टी डालकर सड़क बनवाया जा रहा है जिसका अंबेडकर समिति द्वारा विरोध करने पर कई बार जांच और नापी कराया गया तो अंबेडकर की ही भूमि पाई गई। फिर भी जानबूझकर ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि द्वारा खड़ंजा बिछाया जा रहा है तब मा.क.पा.के जिला मंत्री द्वारा प्रतिनिधि मंडल के साथ उपजिलाधिकारी सदर को लिखित सूचना देकर जांच और भूमि की सुरक्षा की मांग किया था । तब तहसीलदार को जांच कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश था ।
जब तहसीलदार जांच के नाम पर ग्राम तिरनाही अंबेडकर स्थल पर पहुंचे और अतिक्रमण को देखा भी लेकिन खुले तौर पर जाति आधार पर ग्राम प्रधान का पक्ष लेते हुए अपने पदेन कर्तव्य का दुरुपयोग कर ग्राम प्रधान की अवैध कार्य का समर्थन कर एक कदम आगे बढ़कर अंबेडकर के नाम की भूमि का विरोध करते हुए अंबेडकर समिति और वहां मौजूद भूमि के सुरक्षा करने वालों को जेल भेजने की धमकी देते हुए अंबेडकर की भूमि पर स्वयं खड़ा होकर सड़क बनाने का दावा करते हुए ग्राम प्रधान से प्रस्ताव मांग कर गांव में शांति और अमन चैन बिगाड़ने का काम कर गुट बंदी पैदा किया है । जबकि वहां पास में मौजूद अ.न. 87 चकरोड की खतौनी की भूमि है और अ.न. 41 नवीन परती की भूमि मौजूद है उसमें आवागमन भी है, उस पर मरम्मत और खड़ंजा का कार्य न करा कर अंबेडकर की भूमि में विवाद खड़ा किया जा रहा है वहां मौजूद लेखपाल और अन्य कर्मचारियों के साथ गांव तथा अंबेडकर समिति के लोग मौजूद रहे। सबके मौजूदगी में तहसीलदार ने धमकी देकर दहशत पैदा कर भयभीत किया है । ऐसी स्थिति में तहसीलदार और अन्य संबंधित कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण करते हुए कुछ उच्च स्तरीय जांच कराते हुए अंबेडकर पार्क की सम्पूर्ण भूमि को चिन्हित कर सुरक्षा किए जाने का आदेश दिया जाए । जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान नेताओं ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में 24 दिसंबर 2025 को आदेश जारी किया चुका है जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित अंबेडकर मूर्ति की सुरक्षा और स्थल की बाउंड्री वॉल का निर्देश है। इस परिप्रेक्ष्य में तिरनाही गांव के अंबेडकर पार्क को बचाने और उसके सुरक्षा जरूरी है, अगर ऐसा नहीं होता है तो पांच दिन बाद बड़े पैमाने पर सर्वदलीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इस दौरान प्रमुख रूप से भाकपा जिला सचिव कामरेड आर के. शर्मा, माकपा जिला सचिव कामरेड नन्दलाल आर्य , माले जिला कमेटी के कामरेड बाबूलाल, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि कांत सहित रमेश कुमार यादव, प्रेमनाथ , पुरुषोत्तम , नागेंद्र कुमार,नोहर भारती,श्याम कुमार, कमली देवी , गुलाब, विजय पटेल व जोखू आदि पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



