शिक्षा की रैंकिंग में कोन पहले स्थान पर

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) शिक्षा के क्षेत्र में ब्लाक की प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दिलाने के लिए रैंकिंग हर महीने शिक्षा विभाग की ओर से जारी की जाती है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी सितंबर महीने में जारी की गई जनपद के ब्लाक स्तरीय रैकिंग में कोन ब्लाक प्रथम स्थान पर रहा। जबकि दूसरे स्थान पर राबर्ट्सगंज, चतरा ब्लाक तीसरे स्थान पर है। रैंकिंग में दुद्धी ब्लाक सबसे फिसड्डी रहा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार म्योरपुर चौथे, घोरावल पांचवें, करमा छठें, नगवां 7वें, चोपन 8वें, बभनी 9वें व दुद्धी दसवें स्थान पर आ गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने बताया कि रैंकिंग इंस्पायर्ड अवॉर्ड, स्वच्छ विद्यालय अभियान, यू-डाइस पोर्टल पर अपडेट व छात्र उपस्थिति जैसे प्रमुख बिंदुओं के आधार पर तैयार की गई। परिणाम स्वरूप कोन ब्लॉक ने सबसे अधिक अंक अर्जित किए। उन्होंने बताया कि ब्लाक वार रैंकिंग का विश्लेषण करते हुए कमजोर रहे क्षेत्रों में प्रगति के लिए बेहतर मानिटरिंग कर रैंकिंग में सुधार करने का प्रयास किया जायेगा। कोन ब्लाक के बीईओ विश्वजीत कुमार ने इस सफलता का श्रेय ब्लॉक के सभी अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और सहयोगी स्टाफ को देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास ही इस उपलब्धि की असली ताकत है।




