सोनभद्र

तनाव से ग्रसित संग्रह अमीन ने खाई जहर, मौत

दुद्धी(मदनमोहन तिवारी) तहसील राजस्व संग्रह अमीन अरुण कनौजिया तनाव में आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। संग्रह अमीन अरुण कन्नौजिया 52 पुत्र स्व0 हरिशंकर निवासी ग्राम महुली तहसील क्षेत्र के बभनी में ड्यूटी कर रहे थे। शनिवार को सुबह अपने गांव महुली से ही बोतल में पानी लेकर दुद्धी आये। राजकीय पीजी कालेज के समीप जहर खाकर अचेत हो गए। जहर खाने के बाद अपने बेटे आशीष को फोन कर सूचना दिया कि आओ मुझे यहाँ से उठाकर ले चलो। तेज गति से बेटा आशीष अपने परिजनों के साथ पहुँच कर दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते चोपन में ही संग्रह अमीन अरुण कनौजिया की मौत हो गई। परिजनों ने सीएचसी चोपन ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि घर मे किसी भी तरह को कोई मनमुटाव नही था। पापा अक्सर कहा करते थे कि तहसील कार्य को लेकर तनाव है। कुछ ही देर में दुद्धी एसडीएम निखिल यादव ने सीएचसी चोपन पहुँच कर परिजनों को ढांढस दिया। चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय लोढ़ी के लिए भेज दिया। एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने कहा कि परिवार जनों का कोई भी आरोप नही है। संग्रह अमीन अरुण कनौजिया के स्थान पर उनके बेटे को नौकरी देने का आश्वासन दिया। वहीँ एक और छोटा बेटा को संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात करने को आश्वासन दिया। परिवार जनों को आर्थिक के अलावा हर संभव मदद के लिए कहा गया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अभाविप ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर शोभा यात्रा और संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर कम्युनिस्ट पार्टियों सहित विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से चूर्क तिराहे से ... म्योरपुर में बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान की रैली स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की पहल सर्पदंश से युवक अचेत सड़क हादसे में घायल गाय-बछड़े को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कराया उपचार सोनभद्र में स्कूलों के विलय के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन 1 किलो 100 ग्राम गांजा संग एक अभियुक्त गिरफ्तार Sonbhadra News: तबादला एक्सप्रेस पटरी पर कई चौकी इंचार्ज सहित दर्जनो दरोगा हुये इधर से उधर इनोवा मे लदा 12 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर को म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Download App