तनाव से ग्रसित संग्रह अमीन ने खाई जहर, मौत
दुद्धी(मदनमोहन तिवारी) तहसील राजस्व संग्रह अमीन अरुण कनौजिया तनाव में आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। संग्रह अमीन अरुण कन्नौजिया 52 पुत्र स्व0 हरिशंकर निवासी ग्राम महुली तहसील क्षेत्र के बभनी में ड्यूटी कर रहे थे। शनिवार को सुबह अपने गांव महुली से ही बोतल में पानी लेकर दुद्धी आये। राजकीय पीजी कालेज के समीप जहर खाकर अचेत हो गए। जहर खाने के बाद अपने बेटे आशीष को फोन कर सूचना दिया कि आओ मुझे यहाँ से उठाकर ले चलो। तेज गति से बेटा आशीष अपने परिजनों के साथ पहुँच कर दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते चोपन में ही संग्रह अमीन अरुण कनौजिया की मौत हो गई। परिजनों ने सीएचसी चोपन ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि घर मे किसी भी तरह को कोई मनमुटाव नही था। पापा अक्सर कहा करते थे कि तहसील कार्य को लेकर तनाव है। कुछ ही देर में दुद्धी एसडीएम निखिल यादव ने सीएचसी चोपन पहुँच कर परिजनों को ढांढस दिया। चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय लोढ़ी के लिए भेज दिया। एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने कहा कि परिवार जनों का कोई भी आरोप नही है। संग्रह अमीन अरुण कनौजिया के स्थान पर उनके बेटे को नौकरी देने का आश्वासन दिया। वहीँ एक और छोटा बेटा को संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात करने को आश्वासन दिया। परिवार जनों को आर्थिक के अलावा हर संभव मदद के लिए कहा गया।