सोनभद्र
ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर पलटी,चालक घायल
बीजपर(रामजियावन गुप्ता) थाना क्षेत्र अंतर्गत अनजानी स्कूल के सामने ब्रेकर पर एक अज्ञात युवक का रविवार सायं आठ बजे दुपहिया वाहन से दुर्घटना हो गया जिससे उसे गंभीर चोट आ गई।जानकारी के अनुसार
आरिफ 25पुत्र असलम निवासी दरनखाड थाना बभनी बाइक पर कही जा रहा था कि अंजानी स्कूल के पास ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गिर गई जिसमें आरिफ गम्भीर रूप से घायल हो गया । दुर्घटना के पश्चात आस पास के लोग मौके पर जुट गए।तत्काल बचाव करते हुए ग्रामीणों पी आर बी को फोन कर सूचित किया है।
दुर्घटनाग्रस्त युवक को मुंह में गंभीर चोट आई है ।112 पिआरबी पुलिस मौके पर पहुच घायल को एनटीपीसी रिहन्द अस्पताल में गए जहाँ पर युवक का इलाज चल रहा हैं।
।मोटरसाइकिल चला रहा युवक हेलमेट नहीं लगाया था अगर लगाया होता तो यह स्थिति नहीं हुई होती।