आपातकाल में देशवासियों को प्रताड़ित किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रेणुकुट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) आपातकाल लगाने वालों ने ना सिर्फ हमारे संविधान की हत्या की बल्कि उनका इरादा न्यायपालिका को भी अपना गुलाम बनाए रखने का था। इस दौरान लोगों को बड़े पैमाने पर प्रताड़ित किया गया था। इसके ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
उक्त बातें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 123 वें एपीसोड में कहा। जिसे पूरे देश के साथ-साथ रेणुकूट के भी विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इसमे आगे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता, तीर्थ यात्रियों द्वारा की जाने वाली पवित्र यात्राओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सफलता, प्रकृति संरक्षण के महत्व सहित कई दिलचस्प विषयों पर जानकारी साझा की। पीएम मोदी ने वियतनाम में पूजनीय भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों पर बात की, जिन्हें भारत से भेजा गया था। मौके पर उपस्थित भाजपा नेता राज वर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवनी को संबोधित करते हुए कश्मीर के लिए उनके बलिदान को याद किया। इस मौके पर मनोज पांडे, धर्मेंद्र सिंह, हेमंत सिंह, विनोद अग्रवाल, कृपाल चंद्र अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, राम रतन अग्रवाल , डी के सिंह,वह अन्य जन उपस्थित रहे।