दिल्ली गये कमाने युवक का शव आया घर परिजनों मे कोहराम
एम्बुलेंस को रोक परिजन मुआवजे की मांग पर एम्बुलेंस को 16 घण्टे तक रखा रोके
ठेकेदार द्वारा पैसा देने का आश्वाशन के बाद भी नहीं आया पैसा
म्योरपुर /सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी गाँव मे शनिवार को एक युवक का शव आया युवक की पहचान सम्मेलाल उर्फ़ गुड्डू पुत्र जगधारी पनिका 30 वर्ष के रूप मे हुई प्राप्त जानकारी लें अनुसार सम्मेलाल दुद्धि थाना क्षेत्र के खजुरी गाँव निवासी सुरेश जो दिल्ली के पास कही पर ठेकेदारी करता था मृतक को काम कराने के लिए लें गया था छत की दो मंजिल ईमारत पर कार्य के दौरान सम्मेलाल हाई टेंशन तार की चपेट मे आ गया जिससे
मौके पर अचेत हो जमीन पर गिर पड़ा मृतक के साथी उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुँचे जहाँ डाक्टरो ने देखते ही सम्मेलाल को मृत लाया धोसित कर दिया मृतक के साथ काम कर रहे साथी सरफराज अहमद ने बताया की मृतक दिल्ली के पास लोनी (गाजियाबाद) के पास दो फ्लोर पर काम कर रहा था छत के बगल मे ग्यारह हजार की लाइन गयी हुई थी पाइप ढोने के दौरान करंट के चपेट मे जैसे ही आया छत से नीचे गिर गया इस दौरान मृतक के कमर में जोरदार चोट आई व कमर की हड्डी टूट गई वह इसी दौरान वह अचेत हो गया मुंशी दवा एम्बुलेंस कर के मृतक के शव को उसके पैतृक घर भेजा गया।
एम्बुलेंस पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया ठेकेदार द्वारा कोई आर्थिक मददत न मिलने पर परिजनों ने एम्बुलेंस को 16 घंटे तक रोके रखा मृतक की पत्नी सीता देवी ने म्योरपुर थाने पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हाई सीता देवी ने बताया की मेरे तीन बच्चे है पति बाहर काम कर के परिवार चलता था ग्राम प्रधान जगनरायन कनौजिया ने बताया की ठेकेदार द्वारा कोई सेफ्टी नहीं दिया गया था बिना सेफ्टी के ही कार्य कराया जा रहा था ना गेट पास बनाया गया था ना कोई आईडी कार्ड बनाया गया था दूसरे फ्लोर से पैसा रस्सा के सहारे खींच रहा था इसी दौरान करेंट के चपेट मे आ गया ठेकेदार द्वारा क़ल से ही आश्वासन दिया जा रहा है मुआवजा देने के लिए लेकिन अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया इसी लिए पुरे गाँव वाले एम्बुलेंस को रोके है मृतक के परिवार का भरण पोषण के लिए ठेकेदार से बात हुआ तो ठेकेदार अब कह रहा है चार लाख पच्चिस हजार रूपये भेजनें के लिए जैसे ही पैसा भेजेगा हम ग्रामीण एम्बुलेंस को छोड़ देंगे।इस मामले मे म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया ग्रामीणों द्वारा एम्बुलेंस रोकी गयी है ठेकेदार से बात हुई है वह पैसा डालने के लिए बोल रहा है मौके पर शांति ब्योस्था क़ायम है।