डीएवी के छात्र अविनाश ने बढ़ाया मान
बीजपुर(सोनभद्र) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर का छात्र अविनाश कुमार मौर्या ने आईआईटी में सफलता हासिल कर विद्यालय एवं एनटीपीसी का नाम रोशन किया है। अविनाश की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने विद्यालय प्रांगण में उसे सम्मानित कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। देश की लब्धप्रतिष्ठित परीक्षा आईआईटी में अविनाश ने ओबीसी रैंक 3228 हासिल किया है। अविनाश कक्षा दसवीं में 95.2 प्रतिशत तथा बारहवीं में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया था। अविनाश मूलतः दुद्धी के निकट रजखड़ गांव का रहने वाला है। उसके पिता श्रीकांत मौर्या किसान हैं तथा मां अनीता देवी कुशल गृहिणी हैं। इस सफलता का श्रेय अविनाश विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद को देता है। उसका कहना है कि विद्यालय में जो संस्कार युक्त, देशभक्ति से परिपूर्ण आधुनिक शिक्षा मिली है वह अन्यत्र दुर्लभ है। वह एक बेहतरीन इंजीनियर बनकर राष्ट्र के विकास में अहम् योगदान देना चाहता है। अविनाश के पिता श्रीकांत मौर्या ने डीएवी स्कूल एवं एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन ने डीएवी स्कूल के द्वारा हजारों बच्चों का भविष्य संवारने का जो काम किया है वह अप्रतिम है। वरिष्ठ शिक्षक अनन्त मोहन ने बताया कि एनटीपीसी परिसर के साथ-साथ पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है और सभी ने अविनाश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।