सीबीएसई का रिजल्ट घोषित: दसवीं व 12 वीं में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
सोनभद्र (विकास द्विवेदी) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। परिणाम आते ही जनपद टॉपर छात्र-छात्राएँ खुशी से झूम उठे। वही विद्यालय प्रबंधन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इधर दोपहर 12 बजे के बाद रिजल्ट देने के लिए तमाम छात्र-छात्राएँ साइबर कैफे पहुंचकर रिजल्ट देखते नजर आए। संत जोसेफ कान्वेन्ट हाईस्कूल राबर्ट्सगंज के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा।विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर किरन जार्ज ने बताया कि विद्यालय के छात्र प्रत्युष सावरियां ने 98.00 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कौस्तुभि ने 96.00 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, दीक्षांत देव रघुवंशी और आयुष कुमार सिंह ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के 23 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है। सिस्टर किरन जार्ज ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उनके अभिभावकों को संयुक्त रूप से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी तरह श्री एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पसही कलां में इस वर्ष विद्यालय के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इंटर के प्रियनन्दनी ने 93 प्रतिशत, दिव्या मध्येशिया 92 प्रतिशत, शिवांश 88 प्रतिशत, प्रगती 84 प्रतिशत,
आकांक्षा सिंह ने 81.4 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वही हाई स्कूल में
अभिनव अग्रहरी ने 93 प्रतिशत, तपश्या अग्रहरी 93 प्रतिशत,
सत्यम सिंह ने 92 प्रतिशत, आदित्य अग्रहरी ने 90 प्रतिशत,
व प्रीती सिंह ने 90 प्रतिशत रिजल्ट रहा। विद्यालय के प्रबंधक निर्देशक डॉ. अनिल कुमार पांडेय, प्रबंधक अजेय कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य राहुल कुमार ओझा (पसही शाखा) एवं गणेश गोस्वामी (प्रधानाचार्य नगर शाखा) एवं समस्त शिक्षकगणों ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।