क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई संपन्न
दुद्धी सोनभद्र(मदन मोहन तिवारी)
दुद्धी। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने किया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, स्वच्छ पेयजल, पंचम वित्त, एन आर एल एम, स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत, पेंशन, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सर्व शिक्षा अभियान, पशुपालन तथा कृषि सहित दर्जनों विन्दुओं पर चर्चा की गई। मौजूद विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग में चल रहे योजनाओं को बताया ताकि योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुचाया जा सके। बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक बीडीओ राम विशाल चौरसिया, एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि शौचालय, आवास सहित सभी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही। कोई भी योजना
किसी व्यक्ति विशेष को नही बल्कि सभी वर्ग के लोगों में लाभ दिया जा रहा है। सभी अधिकारी कर्मचारी समय से लाभार्थियों को सुविधा देने में लापरवाही नहीं करेंगे। किसी भी तरह की समस्या आती है तो इसे तत्काल मुझे सूचना दे ताकि निस्तारण किया जा सके। सीडीपीओ दुद्धी मनोज सिंह, बीइओ महेंद्र मौर्य, कृषि विभाग, पीआरडी दुद्धी ने अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी दिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष गुंजा देवी, दिनेश यादव, रामप्रसाद यादव, नकछेदी यादव, सुभाष कुमार समस्त सचिव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।