सोनभद्र

अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को विंडमगंज पुलिस ने पकड़ा

Click Now

विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) विंडमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर व मालिया नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायत से प्रतिदिन रात्रि को दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है कि सूचना पर बीती रात्रि थाना प्रभारी निरीक्षक के गस्त के दौरान ग्राम पंचायत पकरी के सड़क से अवैध बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा जिसे थाने पर लाकर खनन विभाग के द्वारा विधि सम्मत कारवाई किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर व मालिया नदी के किनारे बसा ग्राम पंचायत पकरी,बोम, डेवढी,जाताजुआ,
धोरपा,हरपुरा,बैरखड, बरखोरहा, जोरूखाड, घिवही पतरीहा में प्रतिदिन रात्रि को दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन व परिवहन करके जहां बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं वहीं बालू का अवैध खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग के कर्मियों की मिली भगत से बालू माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि रात्रि को पकरी, जोरूखाड, घिवही से टिपर पर बालू भी लोड करके परिवहन किया जाता है। रात्रि को नदी से बालू लोड करके ट्रैक्टर का ड्राइवर तीव्र गति से गाड़ी को ग्रामीण सड़कों पर दौड़ते हैं जिसके कारण घरों के सामने बंधे मवेशियों को भी जान का खतरा बना रहता है तथा रात्रि में ट्रैक्टर के शोर से सोना दुश्वार हो गया है।

वही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद यादव ने बताया कि अवैध बालू का खनन व परिवहन करने की सूचना मिलती थी जिसके क्रम में बीती रात्रि को गश्ती के दौरान पकरी ग्राम पंचायत के रास्ते अवैध बालू लोड करके परिवहन के लिए जा रहे दो ट्रैक्टरों को पड़कर थाने पर लाया गया है तथा खनन विभाग को सूचना देकर विधि सम्मत कारवाई आवश्यक की जाएगी साथ ही साथ क्षेत्र में अवैध बालू का खनन व परिवहन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन के द्वारा उक्त कार्रवाई से अवैध बालू खनन व परिवहन करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
गुलालझारिया प्रधान को धमकी देने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी अनियंत्रित बाइक सवार गिरा चार लोग हुए गंभीर स्टेट की पुरानी खंडहर आवास होंगे जमीदोंज शिक्षा से ही राजनीति व व्यवसाय में समाज का विकास संभव है-सुभाष पाल महावीरी शोभा यात्रा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने महावीरी शोभा यात्रा को सफल बनाने वाल... बीजेपी का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजित किया गया पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली निकाली गई भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया स्टेट हाईवे के किनारे सघन आबादी क्षेत्र मे शराब दुकान खोले जाने का ग्रामीणो ने किया विरोध श्रीराम कथा के अंतिम दिन राम रावण युद्ध अयोध्या आगमन व श्रीराम का राज्याभिषेक
Download App