सोनभद्र

जरहा में सड़क पर राख गिराने से ग्रामीणों का भड़का आक्रोश सड़क जाम कर किया विरोध

Click Now

बीजपुर(रामजियावन गुप्तार)थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गाँव के टोला पौथीपाथर में बुधवार सुबह राख परिवहन में लगा एक ट्रेलर से अनावश्यक सड़क पर राख गिराएं जाने के कारण बस्ती के ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया।बस्ती में राख का ढेर देख मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी और रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे।इस दौरान सड़क मार्ग पर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी जिससे घण्टों आवागमन अवरुद्ध हो गया। सड़क पर जाम के झाम में फंसे कई विद्यालयों के स्कूली बच्चों सहित रिहंद परियोजना में काम पर जाने वाले सैकड़ो श्रमिक परेशान हो गए अपने गंतब्य तक पहुँचने वाले लोग अपने निजी वाहनों में घण्टों बैठे रहे।आक्रोशित ग्रामीण अर्जुन केशरी विवेक केशरी राकेश गोलू अनुराग नन्दू मुन्नीलाल केशरी प्रमोद सुजीत अमित शिवकुमार अजित कुमार आदि ने कहा कि एनटीपीसी राख प्रबन्धन की शह पर राख परिवहन में लगाए गए वाहनों के चालक निरंकुश हो गए हैं

बताया गया कि सड़क पर चौबीस घण्टा राख उड़ने से जनजीवन नारकीय हो गया है प्रबन्धन द्वारा पानी छिड़काव की कोई ब्यवस्था नही है जिससे आमलोगों में केमिकल युक्त राख जहर का काम कर रही है।गौरतलब हो कि राख परिवहन में लगी कार्यदायी संस्थाओं के लापरवाही के कारण एनटीपीसी रिहंद राख बंधे से बकरिहवा तक प्रदूषण से घरों में पड़े कपड़े राशन बर्तन बिस्तर खाना पानी पेड़ पौधे फसल सब कुछ बर्वाद हो रहे हैं।एनजीटी नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।ग्रामीणों ने चेताया कि अगर एनटीपीसी प्रबन्धन समय रहते उड़ रहे इस प्रदूषण पर अंकुश नही लगाई तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।सड़क जाम की खबर पर पहुँचे दलबल के साथ उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य जरहा रामविचार गोड़ ग्राम प्रधान पति विनोद भारती ने ग्रामीणों को समझाने की बहुत कोशिश की तो बात चीत के बाद राख ठेकेदार से समय समय पर पानी छिड़काव कराए जाने जैसे कई शर्तो पर सहमति बनने पर सड़क से तीन घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ इसके बाद आवागमन सुरु हुआ।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
गुलालझारिया प्रधान को धमकी देने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी अनियंत्रित बाइक सवार गिरा चार लोग हुए गंभीर स्टेट की पुरानी खंडहर आवास होंगे जमीदोंज शिक्षा से ही राजनीति व व्यवसाय में समाज का विकास संभव है-सुभाष पाल महावीरी शोभा यात्रा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने महावीरी शोभा यात्रा को सफल बनाने वाल... बीजेपी का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजित किया गया पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली निकाली गई भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया स्टेट हाईवे के किनारे सघन आबादी क्षेत्र मे शराब दुकान खोले जाने का ग्रामीणो ने किया विरोध श्रीराम कथा के अंतिम दिन राम रावण युद्ध अयोध्या आगमन व श्रीराम का राज्याभिषेक
Download App