सोनभद्र
धर्म नारायण भार्गव बने गुरमा चौकी इंचार्ज,कहा ला एंड आर्डर बिगाड़ने वाले होंगे सलाखों के पीछे
सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) गुरमा के नये चौकी इंचार्ज बने धर्म नारायण भार्गव। धर्म नारायण भार्गव इससे पहले ओबरा एसआई थे।
आपको बताते चलें के कौशाम्बी निवासी धर्म नारायण भार्गव की पुलिस विभाग में जाइनिंग 2015 मे एसआई के पद पे हुई थी। इससे पहले मिर्जापुर में तैनात थे।
गुरमा आते ही धर्म नारायण भार्गव ने बातचीत में कहा के गुरमा की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है। गुरमा परिक्षेत्र में यदि कही भी कोई भी अवैध कार्य में लिप्त होगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा साथ ही चेतावानी देते हुए कहा के मेरे क्षेत्र में नशे अवैध खनन के कारोबार करने वाले या तो अपना धंधा बंद करे नहीं तो जेल जाने को तैयार रहें।