वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर खनिज विभाग के चेकिंग मे आठ घंटो तक लगा रहा जाम
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) खनिज विभाग के लोढ़ी स्थित चेक पोस्ट पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा गिट्टी व बालू लदे ट्रकों के चेकिंग से वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा।
इस दौरान वाराणसी शक्तिनगर मार्ग की रफ्तनी थम से गयी थी। इस दौरान लोढ़ी टोल प्लाजा से जामा का दायरा बढ़ मारकुंडी होते सलखन तक पहुंच गई जिससे चार से पांच किलोमीटर तक भीषण जाम मे यात्रीगण तड़पते रहे जिससे उन्हे इस दौरान लम्बे समय तक भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।जाम में फंसे ट्रक चालकों ने अधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि खनिज विभाग द्वारा रात से अचानक लोढ़ी टोल प्लाजा स्थित चेक पोस्ट पर आकर मनमाने तौर पर उपखनिज लदे वाहनो की चालान एंव जुर्माने की एक तरफा कार्रवाही से बचने के लिए सभी ट्रक जहां थे वहीं खड़े हो गये। जिससे जाम का दायरा लोढ़ी स्थित खनिज चेक पोस्ट से सलखन तक पहुंच गया। जाम इतना भीषण था कि एम्बुलेंस, रोडवेज एंव प्राइवेट बसे कई घंटो तक फंसी रही।जिससे यात्री परेशान होकर खनिज विभाग के कार्यप्रणाली को लेकर कोसते रहे।
सुबह सूचना पर गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश द्विवेदी ने लोढ़ी खनिज चेक पोस्ट पर पहुंच कर चेकिंग बंद कराए तब जाकर ट्रके आगे बढने लगी तब जाकर सुबह नव बजे जाम समाप्त हुआ तब यात्रियों को राहत मिली। उधर जाम में फंसे ट्रक चालकों व संचालकों ने खनिज विभाग के चेकिंग दल पर अपने खासमखास ट्रक संचालको को बिना ई-एमएम पपत्र के गिट्टी परिवहन का संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए वैध ई एमएम पपत्र लेकर चलने वाहनो पर हल्की ओवरलोडिंग पर भारी चालान एंव जुर्माने की कार्रवाई का आरोप लगाया है।
उनका कहना था की गिट्टी लोडिंग पाइंट के समीप कई चेक पोस्ट स्थापित किए गए है जहा ई-एमएम पपत्र जांच एंव लोडिंग परखने के बाद वाहनो को मुहर लगाकर हरी झंडी दी जाती है बावजूद बिना ई एमएम पपत्र के गिट्टी परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ट्रक संचालको ने इसके पिछे पिछले एक वर्ष से अधिक समय से खान अधिकारी के संरक्षण पर एक कथित चर्चित क्रशर प्लांट व्यवसाई का मिलीभगत से गिट्टी के अवैध परिवहन का कार्य संचालित कर राजस्व की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाए है जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग लम्बे समय की जा रही है।