सीआईएसएफ का 54वां स्थापना दिवस– एनटीपीसी रिहंद में सांस्कृतिक कार्यक्रम और बड़े खाने के साथ मनाया जश्न
बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) के एनटीपीसी रिहंद परियोजना स्थित सीआईएसएफ कैंपस में सोमवार को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव और सीआईएसएफ पूर्वी क्षेत्र प्रयागराज के उप महानिरीक्षक कौशिक गांगुली ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
समारोह में बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। उप समादेष्टा की बेटी परी ने ‘दीप जले घर आना’ गीत की प्रस्तुति दी। महिला आरक्षी नसरीन बानो और आरक्षक नंद कुमार ने फिल्मी गीतों से समां बांधा।
सीआईएसएफ कर्मियों ने ड्यूटी रोल पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। ढोंगी बाबा के भक्तों का समस्या समाधान नाटक ने दर्शकों को खूब हंसाया। कार्यक्रम में बल के सदस्यों, उनके परिवारों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रिहंद यूनिट के उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बल की प्रगति की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने सीआईएसएफ के कार्यों की सराहना की और प्रतिभागियों को पुरस्कार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी रिहंद के महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सहायक समादेष्टा प्रदीप चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।