एनटीपीसी की सीएसआर पहल सोनभद्र के दो सरकारी स्कूलों में बहुप्रयोजन शेड का निर्माण, बच्चों को मिलेगी नई सुविधा
–एनटीपीसी रिहंद ने सेंदुर और मुंगहवा गांव के सरकारी स्कूलों में शेड का किया उद्घाटन
बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)एनटीपीसी रिहंद नैगम सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत सेंदुर और मुंगहवा गांव के दो सरकारी स्कूलों में बहुप्रयोजन शेड का निर्माण किया है।इस निर्मित शेड का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक रिहंद अनिल श्रीवास्तव द्वारा गुरुवार को किया गया।
यह बहुप्रयोजन शेड छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए एक अनुकूल स्थान प्रदान करेगा जिससे उनका समग्र विकास होगा।इसका निर्माण एनटीपीसी रिहंद शिक्षा के गुणवत्ता सुधारने और स्थानीय समुदायों के जीवन को समृद्ध बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सीएसआर पहल के तहत एनटीपीसी शिक्षा स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचे के विकास सहित विभिन्न सामुदायिक विकास में परियोजना सक्रिय रूप से योगदान देता रहा है।उसी का यह नवीनतम प्रयास कंपनी अपने परिचालन क्षेत्रों के आसपास के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।