विंढमगंज सोनभद्र(सुमन गुप्ता ) विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में स्थित पंचायत भवन में आज फार्मर रजिस्ट्री कराई गई इसमें कैंप में किसानों को बताया गया कि किसी भी सीएससी केंद्र से फार्मर रजिस्ट्री करा सकेंगे पंचायत भवन में लगे कैंप में कृषि विभाग के एग्रीकल्चर टेक्निकल मैनेजर अरुण कुमार सिंह ने किसानों को इसकी महत्व को समझाया उन्होंने कहा कि किसान का पंजीयन होने के बाद कृषि संबंधित सभी कार्य जैसे फसल बीमा फसल ऋण किसान सम्मन निधि योजना का लाभ इस पंजीयन के माध्यम से त्वरित मिल सकता है आज 46 किसानों का फॉर्म रजिस्ट्री हुआ।
---Advertisement---