बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद निवासी पूर्व सेनाधिकारी ने अपनी 68 वर्षीय पत्नी श्रीमती सुरेंद्रा कुमारी धीमान का जन्मदिन रविवार को परिवार संग सिरसोती गाँव मे गरीबो के बीच कम्बल बितरण कर मनाया।मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के रहने वाले सेनाधिकारी अपने पुत्र एवं पुत्र बधू के यहाँ एनटीपीसी रिहंद परियोजना में दो माह के लिए अवकाश पर आए हुए है।इस बीच जन्मदिन के अवसर पर परिवार के साथ सिरसोती गाँव में गरीब और जरुरतमंदों के बीच कम्बल वितरित कर जश्न मनाया।बताते चले कि श्रीमती सुरेंद्रा कुमारी धीमान पति पूर्व सेनाअधिकारी नरेश कुमार धीमान के पुत्र अमित धीमान एवं पुत्रबधू हिमलिनी धीमान दोनों ही लोग एनटीपीसी रिहंद परियोजना में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।इस नेक कार्य के माध्यम से श्रीमती सुरेंद्रा कुमारी धीमान ने न केवल अपने जन्मदिन का जश्न सादे समारोह में मना कर समाज को सार्थक संदेश दिया बल्कि समाज के गरीब और असहाय वर्ग की मदद करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना है और गरीबोंकी मदद कर उन्हें ठंड से राहत दिलाना है।कहा कि मैं अपने जन्मदिन को गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा में समर्पित करना चाहती थी मेरा यह छोटा सा प्रयास उनके जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाएगा उन्हों ने कहा कि धीमान परिवार ने स्थानीय स्तर पर एक सकारात्मक संदेश दिया है जो आगे चल कर और लोगों को भी ऐसे नेक कार्यो के प्रति प्रेरित करेगा।
---Advertisement---