सोनभद्र
खलिहान में लगी धान की फसल जलकर खाक
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भभाईच मे शुक्रवार की दोपहर तकरीबन एक बजे खलिहान मे रखे धान की फसल संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से तकरीबन पांच बिगहे की धान की फसल बिकराल रूप धारण कर जाने से जलकर राख हो गयी।पीडित किसान मुन्ना केवट पुत्र बुद्धिराम निवासी भभाईच थाना चोपन ने तत्काल पुलिस एंव फायरब्रिगेड को सूचना दिया किंतु फायरब्रिगेड आने से पुर्व फसल जल चुकी थी।पीडित ने जिला प्रशासन जले फसल की आकलन कर आर्थिक सहायता की मांग की है।